अपडेटेड 22 February 2025 at 16:55 IST

Sambhal: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को राहत... लगा था 1.91 करोड़ का जुर्माना, बिजली विभाग ने दिया एक और मौका

बिजली विभाग के अधिकारी नवीन गौतम ने बताया कि जिया उर रहमान बर्क के वकील की तरफ से 7 फरवरी को और समय मांगा गया था। लगभग एक महीने का समय दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
SP MP Zia ur Rehman Barq electricity theft case
बिजली चोरी केस में जिया उर रहमान बर्क को राहत मिली. | Image: R Bharat

Sambhal News: संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क बिजली चोरी के आरोपों को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क पर करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था। मामले में बिजली विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है और सांसद को दो नोटिस पहले ही भेजे जा चुके हैं। फिलहाल राहत के तौर पर जिया उर रहमान को जवाब दाखिल करने के लिए बिजली विभाग ने एक और मौका दे दिया है।

बिजली विभाग के अधिकारी नवीन गौतम ने बताया कि जिया उर रहमान बर्क के वकील की तरफ से 7 फरवरी को और समय मांगा गया था। लगभग एक महीने का समय दिया गया है। सांसद बर्क को 7 मार्च तक जवाब देना होगा। अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से अब तक सांसद बर्क को 2 नोटिस जारी किए गए हैं। बिजली विभाग ने अधिकारी ने बताया है कि बर्क को इस बार जवाब देने का अंतिम मौका दिया है।

कैसे पकड़ी गई थी सपा सांसद के घर बिजली चोरी?

संभल में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क विवादों में आए थे। उसी बीच बिजली विभाग की टीम ने पाया कि सांसद के घर में बिजली चोरी हो रही है। पिछले 6 महीने में मीटर में शून्य यूनिट खपत दिखाई गई। सांसद के आवास पर दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन और 10 किलोवाट का सौर पैनल थे। शुरुआत में बिजली विभाग ने सांसद के घर मीटर बदले और स्मार्ट मीटर लगाए। जांच से पता चला कि उनके घर पर 16.48 किलोवाट लोड था। जब बिजली मीटर लैब में भेजे गए तो जांच में पता चला कि मीटरों में छेड़छाड़ की गई थी।

बिजली विभाग ने लगाया था 1.91 करोड़ का जुर्माना

बीते साल 19 दिसंबर को सपा सांसद पर बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुई थी। बिजली विभाग ने सांसद बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और उस समय कनेक्शन भी काट दिया गया था। सांसद जिया उर रहमान बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ संभल पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज हुआ। संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़की थी, जिसमें 4 लोग मारे गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है वाराणसी रोपवे विवाद, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी अंतरिम रोक

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 16:55 IST