अपडेटेड 3 March 2025 at 21:41 IST
'केजरीवाल कातिल हैं', सिख दंगों का जिक्र कर BJP के तरविंदर सिंह मारवाह ने क्यों कहा- सज्जन सिंह की तरह सड़ोगे
दिल्ली विधानसभा में तरविंदर सिंह मारवाह ने आरोप लगाए कि दिल्ली में 80 प्रतिशत लोग ऑक्सीजन की कमी से मारे हैं और इसकs जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं।
- भारत
- 2 min read

Delhi Assembly: दिल्ली बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को चुनाव में हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह ने स्वास्थ्य पर CAG रिपोर्ट के बाद केजरीवाल को जमकर घेरा। बीजेपी विधायक ने यहां तक कहा कि सज्जन कुमार की तरह केजरीवाल जेल में सड़ेंगे, जो कोरोना के समय उन्होंने पाप किया है।
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य पर CAG रिपोर्ट के आंकड़ों को लेकर चर्चा हुई। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली AAP सरकार के समय की CAG रिपोर्ट सदन में पेश की थी, जिसकी पर विधानसभा सत्र के आखिरी दिन चर्चा कराई गई। इस चर्चा में बहस का जवाब देते हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने आरोप लगाए कि दिल्ली में 80 प्रतिशत लोग ऑक्सीजन की कमी से मारे हैं और इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं।
मोहल्ला क्लीनिक से AAP कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचा- तरविंदर
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के जरिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख तक का हर महीने फायदा करवाया है। मोहल्ला क्लीनिक अपने कार्यकर्ताओं के घर पर खुलवा दिया और 50 हजार से एक लाख रुपये का किराया वसूलते थे। मोहल्ला क्लीनिक में कोई दवाई नहीं होती थी, लेकिन घोटाला करने का एक मंच बना हुआ था।
Advertisement
कोरोना में मौतों के लिए केजरीवाल को जिम्मेवार बताया
अपने बयान में मारवाह ने कहा- 'जब कोरोना का समय था तब 785 करोड़ रुपये दिल्ली को भारत सरकार ने दिए। CAG रिपोर्ट बताती है कि 550 के आसपास ही खर्च हुआ। एक तरफ लोग मर रहे थे, लेकिन जिसके खजाने में 200 करोड़ रुपये पड़ा हो, वहां ऑक्सीजन के लिए त्राहि त्राहि रही। सीधे सीधे केजरीवाल पर आरोप हैं कि वो हजारों लोगों के कातिल हैं।
1984 के सिख दंगों की बात करते हुए मारवाह ने कहा कि जब हमारे ऊपर कांग्रेस पार्टी आपदा लेकर आई थी। हमारी बसें जल गई थीं। हमें बैंक ने कहा कि आप कैश ले जाओ। बीजेपी विधायक ने कहा कि यहां पर हजारों-लाखों लोग मरे, खजाने में पैसे पड़े थे, लेकिन ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हुआ। इसका जिम्मेवार अरविंद केजरीवाल है। राजधानी में बहुत लोगों को जान चली गई, सिर्फ ऑक्सीजन की वजह से।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:53 IST