अपडेटेड 3 March 2025 at 11:56 IST
'तू चोर तू गुंडा है... मैं करूंगा बदतमीजी', उंगली दिखा-दिखाकर एक दूसरे पर चढ़े BJP और AAP विधायक; दिल्ली विधानसभा में हंगामा
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायक में तीखी नोंकझोंक हुई है। बीजेपी के विधायक कुलवंत राणा और आम आदमी पार्टी के संजीव झा के बीच ये झगड़ा हुआ।
- भारत
- 3 min read

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के भीतर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायक में तीखी नोंकझोंक हुई है। बीजेपी के विधायक कुलवंत राणा और आम आदमी पार्टी के संजीव झा के बीच ये झगड़ा हुआ। दोनों सदस्य विधानसभा में बेकाबू हो गए और उंगली दिखा-दिखाकर एक दूसरे चढ़कर हमला करने को आतुर दिखे। हालांकि काफी देर बहस और तू-तू, मैं-मैं विधानसभा के भीतर चली। इस दौरान एक दूसरे के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ।
दिल्ली विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बीजेपी विधायक कुलवंत राणा सदन में प्रश्नकाल के दौरान अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने पिछली सरकार पर हमला बोला था और वो लगातार भ्रष्टाचार के मसले पर केजरीवाल को टारगेट कर रहे थे। कुलवंत राणा के नजदीक बैठे AAP विधायक संजीव झा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाए और बैठे-बैठे टीका टिप्पणी करने लगे। यहीं से विवाद की शुरुआत हो गई है और दोनों नेता एक दूसरे पर चढ़ने की कोशिश करने लगे।
एक दूसरे पर विधायकों ने निजी हमले किए
भड़कते हुए कुलवंत राणा और संजीव झा दोनों एक दूसरे पर निजी हमले करने लगे। कुलवंत राणा ने कहा कि 'अब तू (AAP विधायक) मुझे समझाएगा। तेरी जिंदगी के बराबर में हाउस (सदन) में रहा हूं)। तू कल का बच्चा है, मुझे समझाएगा। बीच में मत बोला कर आज के बाद मैं बता रहा हूं।' इसके बाद संजीव झा पर सीट से खड़े हो गए और कुलवंत राणा के सामने अड़ गए। कुलवंत राणा ने AAP विधायक को बदतमीज आदमी कहा। इसके बाद संजीव झा को कहते सुना गया कि तू मुझे समझाएगा।
कहां से शुरू हुई BJP और AAP विधायक में तू-तू, मैं-मैं?
बीजेपी विधायक कुलवंत राणा ने अपने बयान में कहा कि पिछली सरकार में गंभीरता नहीं थी और बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। हमारे यहां सीवर डालने के बाद सड़क बनाई गई और जो पैमाने तय थे, लेकिन वो पूरे नहीं किए गए। ना लेवल का ध्यान रखा गया और ना ही क्वालिटी पर फोकस रखा गया। इसमें बड़ा घोटाला हुआ, जिसकी जांच की जरूरत है। पूर्व विधायक पर भी इस दौरान उन्होंने सवाल किए थे। तभी उंगली दिखाकर संजीव झा ने टीका-टिप्पणी की थी, जिससे कुलवंत राणा भड़क गए। बीजेपी विधायक ने कहा कि यहां आपकी (AAP) चोरी खुलेगी। आप लोग चोर लोग है और चोरी से आए थे। कुलवंत राणा ने भड़कते हुए कहा कि इनकी (संजीव झा) की हिम्मत कैसे हुई इस तरह बात करने की। ये कल का बच्चा मेरे से मुंह लग रहा है।
Advertisement
बीजेपी विधायक कुलवंत ने कहा कि आप लोग अनुशासन का पालन करिए। मैं कुछ नहीं बोला हूं आपके बीच। इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से शांत रहने की अपील की। बार-बार स्पीकर विजेंद्र गुप्ता विधायकों को समझाते रहे। कुलवंत राणा के भड़कने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक भी सीटों से उठकर विरोध जताने लगे। सदन में नेता विपक्ष आतिशी ने भी विरोध जताने की कोशिश की। हालांकि विजेंद्र गुप्ता के समझाने पर सारे विधायक बैठ गए, लेकिन संजीव झा और कुलवंत राणा में वाद-विवाद चलता रहा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 11:48 IST