अपडेटेड 12 December 2025 at 10:39 IST
Rajinikanth 75th Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत के 75वें बर्थडे पर PM मोदी ने भेजा खास मैसेज, जानिए क्या कहा
रजनीकांत आज, 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इसे और खास बनाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास मैसेज भी मिला है।
- भारत
- 2 min read

रजनीकांत आज, 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इसे और खास बनाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास मैसेज भी मिला है। अपने बर्थडे नोट में, PM मोदी ने थलाइवा की 50 साल की सिनेमाई विरासत का सम्मान किया।
PM मोदी की रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अपने ऑफिशियल X हैंडल पर, PM मोदी ने लिखा, "थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं। उनके परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को आकर्षित किया है और बहुत तारीफें बटोरी हैं। उनके काम में अलग-अलग रोल और जॉनर शामिल हैं, जो लगातार बेंचमार्क सेट करते हैं। यह साल खास रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं।" उन्होंने एक्टर की लंबी और हेल्दी लाइफ की कामना करते हुए अपने नोट को खत्म किया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी किया विश
इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी अपने X हैंडल पर रजनीकांत के लिए एक बर्थडे नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, "रजनीकांत = करिश्मा जो उम्र को मात दे! वाक्पटुता जो स्टेज पर आते ही सबको खुश कर देती है! धोखे और दिखावे से मुक्त दिल, जो अंदर से एक बात और बाहर से दूसरी बात कहते हैं! छह से साठ साल तक, आधी सदी तक सबको लुभाने वाले मेरे दोस्त #SuperStar रजनीकांत जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! वह मुझे और भी कई विजयी रचनाएं देते रहें, और लोगों के प्यार और समर्थन से उनका विजय पताका लहराता रहे! #HBDSuperStarRajinikanth."
आपको बता दें कि रजनीकांत भारत के महान एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने पांच दशकों के करियर में कई हिट फिल्में और यादगार रोल दिए हैं। पिछले महीने, गोवा में 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में, सिनेमा के इस आइकन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार करियर के 50 साल पूरे होने पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 10:13 IST