अपडेटेड 12 December 2025 at 09:36 IST

ऑक्सीजन लेवल गिरा, सांस लेने में तकलीफ... बांग्लादेश में चुनाव से पहले पूर्व PM खालिदा जिया की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत गुरुवार रात बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

Khaleda Zia
Khaleda Zia | Image: AP

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत गुरुवार रात बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

मेडिकल बोर्ड के चीफ कार्डियोलॉजिस्ट शहाबुद्दीन तालुकदार के एक बयान के मुताबिक, "उनकी सांस लेने में दिक्कत बढ़ गई, उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ गया।"

स्टेटमेंट में क्या कहा गया?

डॉक्टर के बयान में कहा गया है कि 80 साल की पूर्व प्रधानमंत्री का पहले हाई फ्लो नेजल कैनुला और BiPAP सपोर्ट से इलाज किया जा रहा था, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो उनके फेफड़ों और दूसरे जरूरी अंगों को आराम देने के लिए उन्हें इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया।"

आपको बता दें कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में कई हेल्थ प्रॉब्लम के लिए इलाज करवा रही हैं। बयान में कहा गया है कि तीन बार की प्रधानमंत्री पर लोकल और विदेशी स्पेशलिस्ट की एक टीम चौबीसों घंटे मेडिकल निगरानी में है, क्योंकि उनके कई जरूरी अंगों पर बहुत ज्यादा दबाव है।

Advertisement

किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुकी

बोर्ड ने कहा, "उनकी किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुकी है, और उनका रेगुलर डायलिसिस हो रहा है," और कहा कि उन्हें अभी ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत है। बोर्ड को उनके एओर्टिक वाल्व में भी दिक्कतें मिलीं।

बयान में कहा गया, "जब उनका बुखार बना रहा और इकोकार्डियोग्राफी में एओर्टिक वाल्व में दिक्कतें दिखीं, तो एक ट्रांसोइसोफेगल इकोकार्डियोग्राम (TEE) किया गया। इससे इन्फेक्टिव एंडोकार्डिटिस की पुष्टि हुई, जो हार्ट वाल्व का एक गंभीर इन्फेक्शन है। इसका इलाज इंटरनेशनल गाइडलाइंस के अनुसार शुरू कर दिया गया है।"

Advertisement

आपको बता दें कि 27 नवंबर को, डॉक्टरों ने उनके एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस का पता लगाया, जबकि जिया को गंभीर इन्फेक्शन के लिए हाई-क्वालिटी एंटी-बायोटिक और एंटी-फंगल दवाएं दी जा रही थीं। पिछले हफ्ते मेडिकल बोर्ड की मंजूरी से उन्हें लंदन ले जाया जाना था, लेकिन उनके जाने के तय समय में देरी हो गई क्योंकि कतर की दी गई एयर एम्बुलेंस ढाका नहीं पहुंच सकी। बाद में डॉक्टरों ने तय किया कि जब तक पूर्व प्रधानमंत्री फ्लाइट के लिए फिट नहीं हो जातीं, तब तक उनका इलाज एवरकेयर हॉस्पिटल में जारी रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटील का 91 साल की उम्र में निधन

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 December 2025 at 09:26 IST