अपडेटेड 27 June 2024 at 16:32 IST

दिल्ली में पार्किंग शुल्क में होगा बेतहाशा इजाफा? 1 दिन के लिए देना होगा 720 रुपये, BJP का दावा

Delhi Parking Charges: दिल्ली में पार्किंग शुल्क में बेतहाशा इजाफा होने वाला है।

Follow : Google News Icon  
MCD charging parking fees
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

Delhi Parking Charges: दिल्ली में पार्किंग शुल्क में बेतहाशा इजाफा होने वाला है। दिल्ली नगर निगम के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कार पार्किंग और बाइक पार्किंग शुल्क में बदलाव होने वाला है, जिसका बीजेपी विरोध करेगी। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव को लेकर भी बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और केजरीवाल सरकार की क्लास लगा दी।

नेता प्रतिपक्ष का बयान

राजा इकबाल सिंह ने कहा- 'आम आदमी पार्टी घोटालों की पार्टी है। माफिया के साथ मिलकर अवैध वसूली करती है। पार्किंग माफिया के लिए आम आदमी पार्टी नई-नई स्कीम लेकर आ रही है।  कार पार्किंग के माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए 24 घंटे पार्किंग के लिए पहले ₹100 देते थे, अब ₹720 देना होगा। वहीं, टू-व्हीलर्स के लिए 24 घंटे के लिए ₹50 रपए देना होता था, अब ₹360 देना होगा।'

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के इस एजेंडे का विरोध करती है। भाजपा इसको लागू नहीं होने देगी। अगर ये लागू होता है तो भाजपा प्रदर्शन करेगी।

दिल्ली BJP अध्यक्ष ने भी किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से जारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भर जाने से जगह-जगह जलभराव जैसा नजारा देखने को मिला, जिसकी वजह से कई इलाकों में लोग जाम की समस्या से परेशान नजर आए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का समर प्लान फेल हो गया, अब मॉनसून प्लान भी फेल है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 700 से अधिक ऐसे नाले है जिनकी सफाई होनी है, लेकिन करीब 150 ही ऐसे नाले हैं जिनकी सफाई हो पाई है। नाले की सफाई करने हरियाणा नहीं आएगा। मॉनसून पहले से लेट आया है। आम आदमी पार्टी की सरकार के पास पूरा समय था जब नाले की सफाई हो सकती थी, लेकिन ये सरकार निकम्मी है।

ये भी पढ़ेंः बर्गर किंग हत्याकांड में किसने दिया गोली चलाने का ऑर्डर, कालिया से पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा?

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 16:10 IST