अपडेटेड 27 June 2024 at 15:57 IST

बर्गर किंग हत्याकांड में किसने दिया गोली चलाने का ऑर्डर, कालिया से पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा?

Delhi Burger King Murder: दिल्ली बर्गर किंग हत्याकांड में हिमांशु भाऊ के खास अजित कालिया से पूछताछ चल रही है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Burger King Murder
Delhi Burger King Murder | Image: PTI Video Grab

साहिल भांबरी

Delhi Burger King Murder: दिल्ली बर्गर किंग हत्याकांड में हिमांशु भाऊ के खास अजित कालिया से पूछताछ चल रही है। आपको बता दें कि तिलक नगर फ्यूजन कार शो रूम गोलीकांड में कालिया को गोवा से गिरफ्तार किया गया था।

ये है मामला

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर अमन नाम के लड़के की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में जांच जारी है, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब जांच के दौरान दिल्ली पुलिस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खास अजित उर्फ कालिया से ही पूछताछ कर पाई है। अजीत उर्फ कालिया गैंगस्टर हिमांशु का बेहद खास है। अजित को कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फ्यूजन कार शो रूम में फायरिंग के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि बर्गर किंग हत्याकांड मामले में जिम्मेदारी लेते हुए जो हिमांशु भाऊ का जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें अजित कालिया का भी नाम है।

किसने दिया हत्याकांड का ऑर्डर?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक फ्यूजन कार शो रूम पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को भी अजित उर्फ कालिया ने ही हथियार से लेकर इनफॉर्मेशन प्रोवाइड की थी। यहां तक कि हिमांशु भाऊ ने शूटर्स को गोलीकांड के बाद अजित उर्फ कालिया से मिलकर वारदात के बदले में रकम लेने के लिए कहा था लेकिन शूटर्स अजित से मिल पाते कि उससे पहले एक शूटर केतन गिरफ्तार हो गया, जिसके बाद अजित कालिया गोवा फरार हो गया, लेकिन स्पेशल सेल ने उसे गोवा से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजित कालिया से पूछताछ की गई है, क्योंकि वो हिमांशु भाऊ के इशारे पर उसके गैंग में लड़कों को जोड़ता है और उनको वारदात करने के लिए लॉजिस्टिक प्रोवाइड करता है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस बात का भी शक है कि कहीं जेल में बैठकर अजित ने तो इन शूटर्स को बर्गर किंग में हत्याकांड का ऑर्डर नहीं दिया।

ये भी पढ़ेंः 18वीं लोकसभा के पहले दिन से इमरजेंसी को लेकर फ्रंटफुट पर क्यों खेल रही मोदी सरकार, ये है पूरा प्लान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 15:43 IST