अपडेटेड 25 June 2024 at 18:47 IST
असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के दौरान बोला 'जय फिलिस्तीन' तो संसद में मच गया हंगामा
Owaisi Oath in Lok Sabha: असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा में शपथ खत्म करते ही जय फिलिस्तीन का नारा लगाया।
- भारत
- 2 min read

Owaisi Oath in Lok Sabha: असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा में शपथ खत्म करते ही जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया है।
ओवैसी ने लगाया नारा
असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा में पहले शपथ ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा- जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन।
आपको बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन चल रहा है। एनडीए ने ओम बिड़ला को फिर से लोकसभा अध्यक्ष बनने के लिए नामित किया है, लेकिन घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई सहमति नहीं बनने के बाद कांग्रेस ने इसके लिए अपने स्वयं के उम्मीदवार के सुरेश को मैदान में उतारने का फैसला किया। बता दें कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा कि स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा जाएगा। पहले के सभी मौकों पर अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाता था।
अमृतपाल का नाम पुकारा और फिर...
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।
Advertisement
पंजाब के सदस्यों को जब शपथ दिलाई जा रही थी, उस दौरान लोकसभा महासचिव ने डिब्रूगढ़ की एक जेल में बंद कथित खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा। खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए अमृतपाल की गैर-मौजूदगी के कारण महासचिव ने तुरंत बाद कांग्रेस सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पुकारा और उन्होंने शपथ ली। सदन में मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई।
(PTI इनपुट के साथ)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 15:53 IST