अपडेटेड 26 August 2025 at 11:02 IST
'निक्की आग की लपटों में जलती हुई....', अपनी पत्नी को विपिन ने नहीं मारा? CCTV फुटेज से घूम गई जांच की सूई! हत्याकांड की असलियत क्या है?
निक्की हत्याकांड में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। एक नए खुलासे में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि घटना के वक्त विपिन भाटी राशन की दुकान के बाहर खड़ा था।
- भारत
- 2 min read

निक्की हत्याकांड में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। एक नए खुलासे में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि घटना के वक्त विपिन भाटी राशन की दुकान के बाहर खड़ा था। ऐसे में पुलिस का कहना है कि वो सभी उपलब्ध वीडियोज की टाइमिंग पता कर रही है, जिससे कई बातें साफ हो जाएंगी।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस ने अब ससुर की भी गिरफ्तारी कर ली है। इससे पहले देवर, सास, और पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी के साथ निक्की मर्डर केस में नामजद चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
सीसीटीवी फुटेज में विपिन अपने बेटे के साथ सड़क पर नजर आ रहा है। इसका मतलब है कि निक्की की कथित हत्या के वक्त विपिन किराने के दुकान पर था। वो चेक शर्ट, नीली पैंट में नजर आ रहा है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि वो विपिन ही है। इसी बीच करीब 5 बजकर 47 मिनट पर हंगामा होता है, और विपिन भागता हुआ अपनी घर की तरफ दौड़ता है।
वहीं, दूसरी ओर विपिन के चचेरे भाई का भी बयान सामने आया है। उसका दावा है कि निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई है। उसने कहा कि अगर आप फुटेज देखेंगे तो उसमें मैं दुकान से बाहर निकलते हुए दिखुंगा। मैंने फिर शटर नीचे करके कार स्टार्ट की, और चाचा-चाची के साथ निक्की को अस्पताल लेकर गया।
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर 28 साल की निक्की की पहले पति ने पिटाई की थी। इसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों की सहायता से निक्की को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। निक्की की बहन कंचन का आरोप है कि मृतका के पति विपिन और ससुरालवालों ने मिलकर दहेज के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। कंचन ने छोटी बहन के पति, सास और जेठ पर FIR दर्ज कराई थी। बता दें कि निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 11:02 IST