अपडेटेड 26 August 2025 at 13:29 IST
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED की रेड, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन मे 5,590 करोड़ रुपए स्कैम का है मामला
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मंगलवार को छापेमारी की गई। ईडी ने यह कार्रवाई हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले मामले में की है।
- भारत
- 2 min read

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से मंगलवार को छापेमारी की गई। ईडी ने यह कार्रवाई हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले मामले में की है। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB भी इस मामले की जांच कर रही है। पिछली सरकार के समय राजधानी में 24 अस्पताल बनाने के दौरान घोटाले हुए।
बताया जाता है कि यह घोटाला करीब 5,590 करोड़ रुपए का है। साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 रुपए करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। 6 महीने में ICU अस्पताल बनना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, साल 2018–19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी, जिसमें 11 नए अस्पताल और 13 पुराने अस्पतालों के विस्तार की योजना थी। इनकी लागत करीब 5,590 करोड़ रुपये तय की गई थी। लेकिन आरोप है कि न तो ये प्रोजेक्ट समय पर पूरे हुए और न ही तय लागत में बने। उल्टा प्रोजेक्ट की लागत कई गुना बढ़ गई और बड़ी हेराफेरी की आशंका जताई गई।
22 अगस्त 2024 को तत्कालीन नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ACB को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि निर्माण की लागत बढ़ाकर और नियमों को दरकिनार कर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ। शिकायत में सौरभ भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम सीधे तौर पर लिया गया।
ED की रेड पर क्या बोले संजय सिंह
‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी का यह मामला पूरी तरह से निराधार, झूठा और बेबुनियाद है, क्योंकि यह जिस वक्त यह केस बनाया गया, उस वक्त सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमें झुकाने के लिए ‘आप’ नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाना भाजपा सरकार की नीति बन गई है।
इसे भी पढ़ें- Nikki Bhati Murder Case: FIR की कॉपी आई सामने, इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा, गायब है सबसे बड़ा आरोप; आखिर क्यों?
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 09:21 IST