अपडेटेड 22 June 2024 at 18:03 IST

NEET पेपर लीक मामले में हाई लेवल कमेटी गठित, शिक्षा मंत्री का आया बयान; जानिए क्या कहा

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में हाई लेवल कमेटी गठित की गई है।

Follow : Google News Icon  
 Dharmendra Pradhan
Dharmendra Pradhan | Image: PIB

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में हाई लेवल कमेटी गठित की गई है। इस मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

धर्मेंद्र प्रधान का बयान

धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा- 'पारदर्शी, छेड़छाड़-मुक्त और बिना गलती वाली परीक्षा एक प्रतिबद्धता है। एक्सपर्ट्स की उच्च-स्तरीय समिति का गठन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने, सभी संभावित गलतियों को समाप्त करने, डाटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और NTA में सुधार लाने के लिए उठाए गए कदमों की सीरीज में पहला है। छात्र हित और उनका उज्ज्वल भविष्य सदैव हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।'

झारखंड में हजारीबाग के एक सेंटर से लीक हुआ था पेपर

इससे पहले NEET मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से नीट का पेपर लीक हुआ था। बताया जा रहा है कि पटना में बरामद जले हुए प्रश्न पत्र में छपे बुकलेट के आधार ये यह जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के पेपर लीक कांड में जांच की आंच राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव तक पहुंच चुकी है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पेपर लीक कांड की जांच कर रही है। इसी क्रम में उसने तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से पूछताछ की है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया है कि गुप्त रूप से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीएस से बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ की है। आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय में ही ये पूछताछ की गई है। सूत्रों ने बताया कि अपने ऊपर लगे आरोपों के सवालों का पीएस प्रीतम यादव ने जवाब दिया है।

ये भी पढ़ेंः टेलीग्राम पर बना ग्रुप, हर सब्जेक्ट के बताए रेट... क्या नीट के बाद MPPSC का भी पेपर हो गया लीक?

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 18:03 IST