अपडेटेड 22 June 2024 at 16:29 IST
टेलीग्राम पर बना ग्रुप, हर सब्जेक्ट के बताए रेट... क्या NEET के बाद MPPSC का भी पेपर हो गया लीक?
MPPSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में आयोग की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
- भारत
- 2 min read

MPPSC Paper Leak: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पेपर बेचने के लिए टेलीग्राम पर ग्रुप बना था। हालांकि, आयोग ने कहा है कि ये अफवाह है। इसकी सत्यता नहीं की जा सकती।
ये है मामला
जानकारी मिली कि टेलीग्राम पर जो ग्रुप बना था, उसपर सभी पेपर के रेट सब्जेक्ट वाइज बताए गए थे। आयोग की तरफ से टेलीग्राम ग्रुप को लेकर सफाई दी है। आयोग ने कहा है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर तय कार्यक्रम अनुसार ही परीक्षा होगी। टेलीग्राम पर बने ग्रुप अभ्यर्थीयो को भ्रामक करने के लिए बनाए गए हैं।
केस दर्ज करवा सकता है आयोग
आयोग इस मामले में शिकायत करवा सकता है। आयोग ने कहा है कि जिसे एमपीपीएससी का ओरिजिनल पेपर बताकर बेचा जा रहा है, वो ऑरिजिनल पेपर नहीं हो सकता। आयोग ने कहा कि जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एमपीपीएससी का पेपर किसी अधिकारियों को भी नहीं पता होता है, इसलिए जो पेपर लीक हो रहा है। उसकी सत्यता नहीं की जा सकती है। पेपर होने के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।
हजारीबाग के एक सेंटर से लीक हुआ था NEET का पेपर
इससे पहले NEET मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से नीट का पेपर लीक हुआ था। बताया जा रहा है कि पटना में बरामद जले हुए प्रश्न पत्र में छपे बुकलेट के आधार ये यह जानकारी सामने आई है।
Advertisement
वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के पेपर लीक कांड में जांच की आंच राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव तक पहुंच चुकी है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पेपर लीक कांड की जांच कर रही है। इसी क्रम में उसने तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से पूछताछ की है।
ये भी पढ़ेंः 'DMK का मतलब दारु,माफिया और कट्टा पंचायत पार्टी', तमिलनाडु शराब कांड पर स्टालिन से बीजेपी ने पूछे सवाल
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 16:20 IST