अपडेटेड 22 June 2024 at 15:56 IST
'DMK का मतलब दारु,माफिया और कट्टा पंचायत पार्टी', तमिलनाडु शराब कांड पर स्टालिन से BJP ने पूछे सवाल
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब ने 53 लोगों की जान ले ली। बीजेपी ने कहा कि इस सबका संबंध उस Nexus से है जो प्रदेश सरकार और शराब माफिया के बीच है।

Kallakurichi Hooch tragedy: तमिलनाडु शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। इस पूरे मामले ने प्रदेश सरकार (Kallakurichi) के लापरवाह रवैए पर सवाल उठाते हुए डीएमके का फुल फॉर्म बताया। पार्टी ने मीडिया के सामने त्रासदी सी हुई मौत को राज्य प्रायोजित हत्या करार दिया।
जहरीली शराब से मौत का सिलसिला 19 जून की दोपहर से शुरू हुआ। इनमें पहले दिन 34 लोगों की मौत हुई थी। दर्दनाक हादसा करुणापुरम का है। यहां एक ही गांव के 24 लोगों ने दम तोड़ा। 20 जून को सभी मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया था। इन्हीं सब आंकड़ों को सामने रख बीजेपी ने डीएमके सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
किसको बचा रही राज्य सरकार
कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) शराब त्रासदी पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- "53 लोगों की जान चली गई। उनमें से अधिकांश युवा थे... यह राज्य प्रायोजित हत्या थी जिसके लिए पूरी तरह से डीएमके सरकार जिम्मेदार है। लेकिन इस राज्य प्रायोजित हत्या पर कार्रवाई करने के बजाय, डीएमके इस जघन्य अपराध के खलनायकों को बचा रही है... मई 2023 में 23 लोगों ने जान गंवा दी थी, वेल्लुपुरम और चिंग्लपेट में...तब भी बीजेपी ने आवाज उठाई थी, लेकिन कुछ नहीं की गई। स्टालिन सरकार ने माफिया के साथ nexus कर कोई कदम नहीं उठाया।
'डीएमके के दो नाम'
इसके बाद पूनावाला ने डीएमके (DMK) का मतलब बताया। उन्होंने कहा- डी का मतलब है डू नथिंग यानि कुछ न करना, एम का मतलब है Muzzle Everyone यानि सबका मुंह बंद करना और के का मतलब है अवैध शराब के जरिए सबको किल करना यानि सबकी हत्या करना।"
Advertisement
‘गहरा लिंक है डीएमके और आरोपी के बीच’
इस केस में भी आप देखेंगे जो आपने करुणापरम में देखा होगा सब कुछ सेंटर में हुए...क्या ये स्थानीय पुलिस या कोर्ट की नाक के नीचे यूं ही हो सकता था। मीडिया रिपोर्ट्स में हमने देखा कि एक आरोपी के घर के बाहर और भीतर डीएमके का स्टीकर लगा था...ये दर्शाता है कि उसका डीएमके संग गंभीर लिंक है। 2008 में भी 180 मौतें हुई थीं। ये दर्शाता है कि न तो ये सहयोग है, न प्रयोग है बल्कि उद्योग है लोगों की जान से खेलने का है।
4 दिन में मौत का आंकड़ा 50 पार
19 जून को 24 लोगों ने दम तोड़ा, 21 जून तक ये 47 पहुंचा तो 22 जून को 53 पहुंच गया। मरने वालों में 3 महिलाएं और एक ट्रांसजेडर भी शामिल है। कलेक्टर एमएस प्रशांत ने बताया कि (22 जून) अब तक 185 लोगों को कल्लाकुरिची अस्पताल, पुडुचेरी में JIPMER अस्पताल, सलेम सरकारी अस्पताल और विलुप्पुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।135 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 30 की हालत गंभीर बनी हुई है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 'राहुल तीसरे अटेंप्ट में भी थर्ड डिवीजन नहीं हासिल कर पाए और वो...',नीट पर BJP का कांग्रेस को जवाब
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 15:02 IST