अपडेटेड 16 October 2024 at 13:43 IST
नायब सैनी होंगे हरियाणा के अगले CM, अमित शाह की मौजूदगी में चुना गया विधायक दल का नेता; कल लेंगे शपथ
Haryana News: नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अमित शाह ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंपने के ऐलान कर दिया है।
- भारत
- 3 min read

Haryana News: नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अमित शाह ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंपने के ऐलान कर दिया है। बुधवार को हुई भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसकी घोषणा खुद अमित शाह ने की है।
भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह और मोहन यादव को हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक बनाया था। इन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बुधवार को पंचकूला में बीजेपी के विधायकों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया गया। बाद में आधिकारिक तौर पर विधायक दल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी की घोषणा की गई। नायब सिंह सैनी गुरुवार, 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
जनता ने विश्वास रखते हुए तीसरी बार सरकार बनाई- सैनी
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास रखते हुए तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नायब सिंह सैनी को दोबारा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।
Advertisement
'जो विकास की गाथा देशभर में रची गई, ये उसकी विजयी'
इस बैठक में अमित शाह ने पार्टी नेताओं को भी संदेश किया और कहा कि जो विकास की गाथा देशभर में रची गई, ये उसकी विजयी है। ये बीजेपी की नीतियों की विजय है। बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी का कई सालों से लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनकर नहीं आता है। अगर वो आता है तो वो सिर्फ बीजेपी का ही आता है।
अमित शाह ने MSP और अग्निवीर की बात की
इस दौरान अमित शाह ने एमएसपी और अग्निवीर की बात की। उन्होंने कहा कि जो एमएसपी की बात करें हैं, उनको बताना चाहता हूं और मैं विपक्ष को कहना चाहता हूं कि पूरे देश में पूरी की पूरी 24 फसल खरीदने वाला कोई एक राज्य है, तो बीजेपी शासित हरियाणा है। एमएसपी पर सबसे ज्यादा नरेंद्र मोदी सरकार ने खरीदी की है।
Advertisement
अग्निवीरों पर शाह ने कहा कि मैं वादा दोहराना चाहता हूं कि अग्निवीरों को भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अग्निवीर योजना युवाओं के साथ अन्याय करने वाली योजना नहीं है, ये सेना को युवा और मजबूत करने वाली योजना है। बीजेपी का वादा है कि अग्निवीर से वापस आया हुआ एक-एक जवान केंद्र और हरियाणा में पेंशन वाली नौकरी हासिल करेगा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 October 2024 at 13:02 IST