Published 12:09 IST, October 16th 2024
उमर अब्दुल्ला ने ली CM पद की शपथ, सुरेंद्र चौधरी बने डिप्टी CM; कैबिनेट में शामिल हुए अन्य 4 चेहरे
जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन हो गया है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। सुरेंद्र चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
Jammu Kashmir News: उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को सीएम पद की शपथ दिलाई। सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद सरकार चुनी गई है। हालिया विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। कांग्रेस और अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार बनाई है, जिसका शपथ ग्रहण के बाद गठन हो गया है। सीएम उमर अब्दुल्ला और डिप्टी सीएम सुरेंद्र कुमार चौधरी के अलावा 4 विधायकों ने बुधवार को मंत्री पद की भी शपथ ली।
जम्मू कश्मीर का नया मंत्रिमंडल
- उमर अब्दुल्ला- मुख्यमंत्री
- सुरेंद्र कुमार चौधरी- उपमुख्यमंत्री
- सकीना इटू- मंत्री
- जावेद अहमद राणा- मंत्री
- जावेद अहमद डार- मंत्री
- सतीश शर्मा- मंत्री
नई कैबिनेट में क्षेत्र और समुदाय का रखा गया ध्यान
उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में क्षेत्र और समुदाय का विशेष ध्यान रखा गया है। उमर अब्दुल्ला समेत 6 विधायकों ने आज शपथ ली। इसमें उमर अब्दुल्ला ( बडगाम और गांदरबल सीट), जावेद अहमद डार (रफियाबाद) और सकीना इटू (डीएच पोरा) जम्मू कश्मीर के कश्मीर जोन से जीतकर आए हैं। जम्मू रीजन की नौशेरा से सुरेंद्र चौधरी, मेंढर से जावेद अहमद राणा और बिलावर से सतीश शर्मा जीते, जो मंत्री बने हैं। सीएम समेत 6 सदस्यों वाली छोटी सी कैबिनेट में सुरेंद्र कुमार चौधरी और सतीश शर्मा दो हिंदू चेहरे भी शामिल हैं।
Updated 12:52 IST, October 16th 2024