Advertisement

Updated March 29th, 2024 at 15:51 IST

मुख्तार के परिवार की अर्जी पर HC में सुनवाई नहीं, जेल में बंद अब्बास का जनाजे में शामिल होना मुश्किल

मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। अंसारी परिवार जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को जनाजे में शामिल करना चाहता है।

Reported by: Rupam Kumari
Abbas Ansari
अब्बास अंसारी | Image:Social media
Advertisement

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार रात को निधन हो गया। मुख्तार अंसारी को शुक्रवार को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इससे पहले उनका पोस्टमार्टम किया गया। इस बीच मुख्तार अंसारी के परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है।

मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से राहत नहीं मिली है। अंसारी परिवार जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल कराना चाहता था। इस संबंध में हाईकोर्ट में एक अर्जी मेंशन की जानी थी। अर्जी एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी। 

Advertisement

मुख्तार अंसारी के परिवार को लगा झटका

जानकारी के मुताबिक, यह बेंच शुक्रवार को नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए। जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इनकार कर दिया। इस वजह से मुख्तार के परिवार की अर्जी हाईकोर्ट में मेंशन नहीं हो सकी।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी 

अंसारी परिवार अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है। अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। हालांकि वकील इस बात की कोशिश में भी जुटे हुए हैं कि मामला चीफ जस्टिस के यहां मेंशन हो जाए और चीफ जस्टिस किसी बेंच को सुनवाई के लिए नॉमिनेट कर दें।

Advertisement

जेल अधीक्षक ने दी पिता की मौत की जानकारी

कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को उनके पिता के निधन की जानकारी दी गई। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने उन्हें इसकी जानकारी दी। विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में कब्रिस्तान तक लाए जाने की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल होनी थी ।

Advertisement

कासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बेटा 

विधायक बेटा अब्बास अंसारी इन दिनों यूपी की कासगंज जेल में बंद है। हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद अब्बास अंसारी का पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल हो पाना अब बेहद मुश्किल होगा। परिवार  पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में कब्रिस्तान तक लाए जाने की इजाजत दिए जाने की कोशिश में था। अब्बास अंसारी अब शायद ही पिता के जनाजे में शामिल हो सके। सुप्रीम कोर्ट से भी कोई तत्काल राहत मिल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने बांदा DM को लिखी चिट्ठी

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 15:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo