अपडेटेड 26 February 2025 at 15:11 IST
Monalisha: बचपन में कैसी लगती थी वायरल गर्ल मोनालिसा, कैसे बन गई स्टार? Photo के जरिए पूरा सफर
यहां हम आपको मोनालिसा की बचपन की फोटो भी दिखा रहे हैं, देखें मोनालिसा साधारण जिंदगी से स्टारडम तक का सफर कैसे तय कर रही है।
- भारत
- 2 min read

Viral Girl Monalisa Story : महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। झुग्गियों में बचपन बिताने के बाद अब मोनालिसा ग्लैमर की दुनिया में नई उड़ान भर रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है और हाल ही में उनकी पहली विदेश यात्रा भी चर्चाएं बटोर रही है। यहां हम आपको मोनालिसा की बचपन की फोटो भी दिखा रहे हैं, देखें मोनालिसा साधारण जिंदगी से स्टारडम तक का सफर कैसे तय कर रही है।
मोनालिसा के सफर की 5 झलकियां
महाकुंभ में कजरारी आंखों से पॉपुलर हुईं मोनालिसा अब नेपाल दौरे पर हैं, जहां उनका भव्य स्वागत भी हुआ।
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट किया, जहां वे आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी।
महाकुंभ में फूलों और रुद्राक्ष की माला बेचते हुए वायरल हुईं मोनालिसा को अचानक पहचान मिली और वे सोशल मीडिया पर छा गईं।
Advertisement
सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अभिनय, पढ़ाई और बेहतर व्यक्तित्व के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, ताकि वे बॉलीवुड में अपनी जगह बना सकें।
अब मोनालिसा 5 स्टार होटलों में रुक रही हैं और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है, जिसका अंदाजा एयरपोर्ट पर उनकी स्टार जैसी एंट्री से लगाया जा सकता है।
Advertisement
मोनालिसा की बचपन की फोटो वायरल हो रही है। उन्होंने खुद पोस्ट कर अपना एक Before (पहले) और Now (बाद में ) वाला वीडियो शेयर किया है। जिसे लाखों व्यू मिल रहे हैं।
'वायरल गर्ल' बनने के बाद कितनी बदल गईं मोनालिसा
बड़ी संख्या में लोग मोनालिसा के बारे में जानने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं, ऐसे में महाकुंभ की वायरल गर्ल भी लोगों को निराश नहीं कर रही हैं और हर दिन खुद से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर डाल रही है। इस बार मोनालिसा ने अपना एक Before (पहले) और Now (बाद में ) वीडियो पोस्ट किया है। जिसे अब तक 8 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पोस्ट पर लगातार लाइक भी आ रहे हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 15:11 IST