अपडेटेड 26 February 2025 at 14:22 IST

BIG BREAKING: महाकुंभ की वायरल साध्‍वी हर्षा रिछारिया ने दी खुदकुशी की धमकी, बोलीं- जिन्होंने मेरे संग ऐसा किया उनका नाम...

प्रयागराज महाकुंभ की सबसे पहली वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया ने अब खुदकुशी की धमकी दी है।

Follow : Google News Icon  
viral Sadhvi-Harsha-Richaria-in-Mahakumbh
viral Sadhvi-Harsha-Richaria-in-Mahakumbh | Image: Instagram- @host_harsha

प्रयागराज महाकुंभ की सबसे पहली वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया ने अब खुदकुशी की धमकी दी है। हर्षा ने AI के द्वारा फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जाने से तंग आकर ये बात कही है। इंस्‍टाग्राम पर एक VIDEO पोस्‍ट कर हर्षा ने कहा कि फेक वीडियो और फोटो के माध्‍यम से उन्‍हें बदनाम किया जा रहा है। उनके पास उन लोगों के नाम हैं जो ऐसा कर रहे हैं। अगर मैंने सुसाइड की तो मैं सबका नाम लिखकर जाऊंगी।  

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि मेरे पहचान के लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए हैं। अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। मेरी बदनामी की जा रही है।  हर्षा रिछारिया ने भावुक होते हुए कहा, जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। जिस दिन भी टूट गई, सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है। 

वीडियो में क्या बोलीं हर्षा

वीडियो की शुरुआत में हर्षा रिछारिया ने कहा- मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी हिंदुत्व सनातन का काम करने का संकल्प लिया था। धार्मिक संस्कृति के प्रति युवाओं को जागरूक करने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो जारी किए जा रहे हैं। पूछ रहे है कि ये कैसे साध्वी हो सकती है? मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी हूं।

Advertisement

मेरे कुछ AI से बनवाए हुए वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं। रोजाना 15-20 मेसेज आ रहे हैं। कुछ लोगों का एक लड़की का आगे बढ़ना रास नहीं आ रहा है। अगर किसी सुबह ये पता चले कि हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या कर ली है तो मैं सबके नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या क्या किया है। महादेव ने जितनी मुझे हिम्मत दी है मैं लड़ती रहूंगी। 

इसे भी पढ़ें- तिहाड़ में सुब्रत रॉय ने रखी थी फीमेल सेक्रेटरी, मिलने आती थीं एयरहोस्‍टेस; केजरीवाल को बोला तो...पूर्व सुपरिटेंडेंट का दावा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 12:58 IST