अपडेटेड 26 February 2025 at 12:24 IST

तिहाड़ में सुब्रत रॉय ने रखी थी फीमेल सेक्रेटरी, मिलने आती थीं एयरहोस्‍टेस; केजरीवाल को बोला तो...पूर्व सुपरिटेंडेंट का दावा

देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ के एक पूर्व अधिकारी ने सहारा ग्रुप के संस्‍थापक सुब्रत रॉय के बारे में सनसनीखेज दावा किया है।

Follow : Google News Icon  
air hostess came to meet subrata roy sahara tihar jail
'तिहाड़ में सुब्रत रॉय ने रखी थी फीमेल सेक्रेटरी, मिलने आती थी एयरहोस्‍टेस; केजरीवाल को बोला तो...'पूर्व सुपरिटेंडेंट का दावा | Image: PTI

Subrata Roy Sahara: देश के सबसे बड़े जेल तिहाड़ के एक पूर्व अधिकारी ने सहारा ग्रुप के संस्‍थापक सुब्रत रॉय के बारे में सनसनीखेज दावा करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व जेल अधिकारी सुनील गुप्‍ता ने बताया कि जब सुब्रत रॉय सहारा तिहाड़ जेल में बंद थे तो उनसे मिलने अक्‍सर एयर होस्‍टेस आया करती थीं। ये एयर होस्‍टेस उन्‍हीं की सहारा एयरलाइंस की हुआ करती थीं और घंटों उनके साथ वक्‍त बिताया करती थीं।

इतना ही नहीं, तिहाड़ के पूर्व सुपरिंटेंडेंट सुनील गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्‍होंने कई बार सुब्रत रॉय की सेल से शराब की बोतलें पकड़ी थीं। उन्‍होंने दावा किया कि तिहाड़ जेल में हो रहीं इन अवैध गतिविधियों के बारे में दिल्‍ली के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया था लेकिन उन्‍होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्‍होंने बताया कि या तो केजरीवाल कोई कार्रवाई नहीं कर पाए या फिर उन्‍होंने समझौता कर लिया। न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गुप्‍ता ने कहा कि "सुब्रत रॉय सहारा को जेल में नहीं रखा हुआ था, उनको कोर्ट कॉमपलेक्स में रखा गया था।'

सुब्रत रॉय ने सेल में रखी थी फीमेल प्राइवेट सेक्रेरटरी, बदल-बदल कर आती थीं एयरहोस्‍टेस

अपनी सख्ती, सुरक्षा और कथित जेल अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाले सुनील गुप्‍ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुब्रत रॉय ने कहा था कि उन्हें काफी सारा पैसा अपने निवेशकों को वापस करना है। मुझे अपनी संपत्तियां बेचनी पड़ेगी और मेरे ज्यादातर खरीदार यूरोप अथवा पश्चिमी देशों में हैं। इसलिए मुझे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने खरीदारों से बात कर सकूं। इसलिए कोर्ट ने उन्‍हें कोर्ट कॉमपलेक्स में ही कैद करने का निर्देश दिया था।

Advertisement

सुनील गुप्ता ने कहा कि उन्हें खाने की पूरी सुविधा तो मिलती ही थी। उनके सेल से हमनें शराब की बोतलें भी बरामद की थी। कोर्ट ने सुब्रत रॉय को प्राइवेट सेक्रेटरी रखने की भी अनुमति दी थी। सुब्रत रॉय ने एक फीमेल को अपनी सेक्रेटरी रखी हुई थी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सुब्रत रॉय को सेक्रेटेरिएट की सुविधा लेने की अनुमति दी थी लेकिन वो एयर होस्टेस बुलाते थे। सुनील गुप्ता ने कहा, " जब एयर होस्टेस आ रही है तो वो किस काम के लिए आ रही है, बदल-बदल कर एयर होस्टेस आ रही हैं, दिन में दो बार, तीन बार आ रही हैं...तो वो किस लिए आ रही हैं।

केजरीवाल को बताया तो उन्‍होंने कहा, VIDEO बना सकते हो?

Advertisement

गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘तिहाड़ जेल प्रशासन ने सहारा प्रमुख के सामने घुटने टेक दिए थे, क्योंकि उनके द्वारा अदालत को दिए गए सुझाव पर ही उन्हें ये सारी सुविधाएं प्रदान की गई थीं। बता दें कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा का नवंबर 2023 में निधन हो गया था।’ गुप्ता ने बताया कि 'उन्होंने डीजी जेल की अध्यक्षता में हुई बैठकों में भी यह मुद्दा उठाया था, लेकिन इससे डीजी जेल को लगा कि मैं उनके खिलाफ शिकायत कर रहा हूं, इसलिए उन्होंने इसे अच्छे से नहीं लिया। और इस पर कार्रवाई करना तो दूर, उन्होंने इस पर कोई ध्यान भी नहीं दिया।'

आगे गुप्ता ने कहा, 'ऐसे में मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए मैंने तत्कालीन जेल मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सम्पर्क किया... मैंने उन्हें सुब्रत रॉय सहारा की सुविधाओं के बारे में सब कुछ बताया और कहा कि ये सुविधाएं जेल प्रशासन की मिलीभगत से दी जा रही हैं।' अरविंद केजरीवाल ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसका वीडियो बना सकता हूं। तो मैंने उनसे कहा कि यह मेरे लिए सही नहीं होगा और वे यहां आकर खुद इसकी जांच कर सकते हैं। फिर उन्होंने कहा कि डीजी जेल एक आईपीएस अधिकारी हैं जो केंद्र सरकार के अधीन आते हैं और हमें नहीं पता कि हम उनके बारे में कुछ कर सकते हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें- रूम नंबर 303, फ्रूट बियर और सीने में गोली...होटल के बेड पर थी लड़के-लड़की की लाश; गुरुग्राम में इन मौतों का रहस्‍य क्या?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 12:24 IST