अपडेटेड 26 February 2025 at 13:20 IST

महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए Good News, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा; इस शुभ दिन खुलेंगे बाबा के द्वार

। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की घोषणा हुई।

Follow : Google News Icon  
Snowfall on mountains from Kedarnath-Badrinath to Shimla
केदारनाथ धाम | Image: Shutterstock

Kedarnath Mandir Opening Date: बर्फ की चादर में लिपटा केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर हिमालय की गोद में स्थित है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। खास बात यह है कि आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इस शुभ मुहूर्त में कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। ये यात्रा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्राकृतिक सौंदर्य का भी अद्भुत संगम है। जिसे देखने के लिए शिव भक्त उत्सुक रहते हैं और कपाट खुलने का इतजार बेसब्री से करते हैं।

हां तो अब गुज न्यूज ये है कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 2 मई की सुबह 7 बजे खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद यह घोषणा की गई। इस अवसर पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग समेत कई संत-महंत और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इससे पहले बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गर्ई थी।

बर्फ की चादर में लिपटा केदारनाथ धाम

केदारनाथ क्षेत्र का पूरा इलाका इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है और धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। कपाट खुलते ही यह क्षेत्र भक्तों से यह स्थान गुलजार हो जाएगा। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में विद्वान आचार्यों ने कपाट खुलने की तिथि तय की। साथ ही, बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान की तिथि भी निर्धारित की। उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है। यहां पर चारों धामों की कई ऐसी रोचक बाते हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। उन्हीं में से एक केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं।   

22 अप्रैल से गाडू घड़ा यात्रा होगी शुरू

वहीं, गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल को डिम्मर पंचायत से प्रारंभ होकर ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, और पांडुकेश्वर में प्रवास करेगी। ये यात्रा 3 मई को बद्रीनाथ धाम पहुंचेगी और 4 मई को तिलों के तेल से भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के बाद कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी। 

Advertisement

महाशिवरात्रि पर खास पूजा…

महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों के लिए यह खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी, जिसके बाद 28 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली उखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 2 मई को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  जब चलते-चलते फैन ने पकड़ लिया आलिया का हाथ, रणबीर ने ऐसे बचाया, VIDEO

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 12:28 IST