अपडेटेड 11 August 2025 at 15:49 IST

आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत की दो टूक- पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल से इंडिया नहीं झुकेगा, अमेरिका की धरती से ऐसा बयान शर्मनाक

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका पहुंचकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। इसके बाद आसिम मुनीर के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान की पोल खोल दी है।

Follow : Google News Icon  
आसिम मुनीर-रणधीर जायसवाल
आसिम मुनीर-रणधीर जायसवाल | Image: AP/ANI

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका पहुंचकर एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। इसके बाद आसिम मुनीर के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान की पोल खोल दी है।

आपको बता दें कि आसिम मुनीर ने कहा था कि मैं स्थिति का वर्णन साधारण शब्दों में करने जा रहा हूं। भारत हाईवे पर दौड़ती एक चमकती मर्सिडीज या फरारी है। हम एक बजरी से भरा हुआ डंप ट्रक हैं। अब समझिए कि अगर ट्रक कार से टकराया तो नुकसान किसका होगा?

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियारों की धमकियां पाकिस्तान की आदत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्पष्ट तौर पर देख सकता है कि इस तरह के बयान कितने गैर जिम्मेदाराना है। ये बयान उस संदेह को भी और मजबूत करते हैं जो पहले से ही मौजूद है कि जिस देश में सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिली हुई है, वहां परमाणु हथियारों के नियंत्रण और जिम्मेदारी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यह भी चिंताजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं।

विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।

Advertisement

'बांध को तबाह कर देंगे'

इसके अलावा टैम्पा में आयोजित एक डिनर में असीम मुनीर ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दी। उन्होंने कहा, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।" इतना ही नहीं एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार पाक सेना प्रमुख ने सिंधु जल संधि का भी जिक्र किया। मुनीर ने बांध को मिसाइलों से तबाह करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे, जब वो ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बेहोश होकर जमीन पर गिरी TMC सांसद, बैरिकेड फांदकर कूदे अखिलेश यादव

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 August 2025 at 15:49 IST