अपडेटेड 7 March 2025 at 19:23 IST

BJP नेताओं ने महाराष्ट्र के मौजूदा बजट सत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के लिए पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

महाराष्ट्र में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों को नियंत्रित करने के लिए BJP नेताओं अतुल भातखळकर और सुधीर मुनगंटीवार ने एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है।

Follow : Google News Icon  
Sudhir Mungantiwar
Sudhir Mungantiwar | Image: @SMungantiwar

Private Member Bill: महाराष्ट्र में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों को नियंत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं अतुल भातखळकर (Atul Bhatkhalkar) और सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। इस बिल का उद्देश्य जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) और शादी के बाद धर्मांतरण (Conversion after marriage) को रोकने के लिए ठोस कानूनी कदम उठाना है।

सुधीर मुनगंटीवार ने इस बिल के संदर्भ में कहा कि यह प्रस्ताव ऐसे मामलों को रोकने के लिए लाया गया है, जहां किसी व्यक्ति को दबाव या जबरदस्ती धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बिल का मुख्य उद्देश्य उन मामलों पर नकेल कसना है, जहां धर्मांतरण के साथ-साथ शादी के बाद एकतरफा धर्मांतरण (One-sided conversion) के आरोप भी सामने आते हैं।

बिल में शिक्षा संबंधी प्रावधानों की सिफारिश करेंगे- सुधीर मुनगंटीवार

सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि इस प्राइवेट मेंबर बिल में प्रावधान (Private Member Bill) कि किसी भी धर्म के व्यक्ति को जबरदस्ती धर्मांतरण के लिए प्रेरित करना कानूनन अपराध (Legal Offense) होगा। इसके अलावा, अगर यह बिल विधानसभा में चर्चा के लिए लाया जाता है, तो मुनगंटीवार का कहना है कि वह इसमें कड़े शिक्षा संबंधी प्रावधानों की सिफारिश करेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BJP नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, बाल-बाल बचीं

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'साल में 52 जुमे, होली एक दिन आती है', चर्चाओं में संभल के CO का बयान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 19:23 IST