अपडेटेड 7 March 2025 at 11:31 IST

'साल में 52 जुमे, होली एक दिन आती है', चर्चाओं में आया संभल के CO का बयान; कहा- रंग से दिक्कत है तो...

संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने दो टूक संदेश दिया कि होली के रंग से परहेज है तो लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें और बाहर न निकलें।

Follow : Google News Icon  
Sambhal CO Anuj Chaudhary
Sambhal CO Anuj Chaudhary | Image: Social Media

Sambhal CO Anuj Chaudhary Statement: संभल के CO अनुज चौधरी अपने नए बयान को लेकर चर्चाओं में हैं, जो उन्होंने होली के त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर दिया। संभल CO ने साफ शब्दों में कहा है कि जिसे होली के रंग से दिक्कत हो, वो इस दिन घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सालभर में 52 जुमे आते हैं, तो वहीं होली केवल एक बार आती है।

इस बार होली का त्योहार और रमजान महीने का दूसरा जुमा दोनों एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। साथ ही इसको लेकर तैयारियों में भी जुटे हैं। संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पर विशेष सतर्कता बरतने की तैयारी है।

‘…तो घरों पर ही अदा करें नमाज’

मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले संभल में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। हाल ही में संभल सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने दो टूक संदेश दिया कि होली के रंग से परहेज है तो लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें और बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप अगर अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो दूसरे को भी कीड़ा मकोड़ा मत समझो। उसका भी सम्मान करो। 

'जिसमें कैपेसिटी हो रंग झेलने की, वही उस दिन बाहर निकले'

CO अनुज चौधरी ने कहा कि साल में 52 के करीब जुमे आते हैं। यह जुमा रंग के दिन आया है, तो यह छोटी सी बात है। मैं चाहता हूं सब मिलकर होली खेलों। मेरे भी रंग डालो, मैं तुम्हारे रंग डालो। हिंदू-मुस्लिम सब होली खेलें। मेरी सोच यह है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता। अगर वे अपने घर से बाहर जाना चाहते हैं, तो उन्हें इतना बड़ा दिल रखना चाहिए कि उन पर रंग पड़ जाए तो वह आपत्ति न करें। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं। वैसे ही हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट संदेश यह है कि जिसको होली खेलनी हो और जिसमें कैपेसिटी हो रंग झेलने की, वो उस दिन वह बाहर निकले। अनावश्यक कोई भी शख्स बाहर न निकले। अपने बच्चों के साथ रहे। अपने घर में नमाज पढ़े। घर में भी तो नमाज पढ़ते हैं। कोरोना टाइम में घरों में ही नमाज पढ़ी थी।

हिंदू पक्ष से भी की ये अपील

संभल CO ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि प्रशासन बिल्कुल भी इस स्थिति में नहीं है कि हम किसी भी पक्ष की कोई भी चीज बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने हिंदू पक्ष से भी अपील की कि किसी पर भी जानबूझकर और जबरदस्ती न डाला जाए। जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं, उसकी कोई वीडियो या ऑडियो हमारे पास आ गई तो फिर उस पर भी कार्रवाई होगी।

Advertisement

जब CO ने कहा था- मरने के लिए हम पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे

इससे पहले भी संभल के CO अनुज चौधरी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा के समय उन्होंने एक बयान दिया था, जो काफी चर्चाओं में रहा। इस हिंसा चार युवकों की मौत हुई थी। वहीं, CO अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी।

हिंसा के बाद एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आप कह रहे हो कि पुलिस की ओर से गोली चली। हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। मरने के लिए हम पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हमारे भी बच्चे हैं, परिवार हैं।

यह भी पढ़ें: PoK पर जयशंकर के प्लान के बीच कूद गए उमर अब्दुल्ला, बीजेपी ने ले लिया लगते हाथ; कहा- आपकी राय किसने मांगी है 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 11:28 IST