अपडेटेड 7 March 2025 at 10:40 IST

PoK पर जयशंकर के प्लान के बीच कूद गए उमर अब्दुल्ला, बीजेपी ने ले लिया लगते हाथ; कहा- आपकी राय किसने मांगी है

Omar Abdullah remarks: विदेश मंत्री एस जयशंकर की पीओके वाली टिप्पणी पर उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा तो बीजेपी ने उसी भाषा में पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar and Omar Abdullah
विदेश मंत्री एस जयशंकर और जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला | Image: ANI

Omar Abdullah remarks on PoK: विदेश मंत्री जयशंकर ने जब पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लाने की वकालत की है तब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उमर अब्दुल्ला ने जयशंकर के बयान के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े किए। हालांकि इस मसले पर उमर अब्दुल्ला की एंट्री के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की टिप्पणी को लेकर पलटवार कर दिया है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कुछ फैसलों को लेकर निशाना साधा और कहा कि इसने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है, जो कि तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने इसे आकार नहीं दिया था। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल की टिप्पणी का भी हवाला दिया और पूछा कि बीजेपी सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लाने से कौन रोक रहा है। इस पर बीजेपी ने जवाब दिया कि आपकी राय किसने मांगी है।

उमर अब्दुल्ला को बीजेपी नेताओं ने नसीहत दी

जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा कहते हैं- 'कश्मीर आधारित राजनीतिक दलों की एक समस्या है। वो अपनी टिप्पणियों को दिल्ली के साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं। आप (उमर अब्दुल्ला) विधानसभा में बैठे हैं और आप एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आपको स्थानीय मुद्दों पर बात करनी चाहिए। आपकी राय किसने मांगी है? आप उपराज्यपाल के संबोधन के बारे में बात करने के लिए खड़े हुए, लेकिन उस पर नहीं बोले। वो यहां से दिल्ली के बराबर नहीं खड़े हो सकते।' सुनील शर्मा ने यहां तक उमर अब्दुल्ला के सलाह दे डाली की आपको सांसद होना चाहिए और एक बार जब आप संसद में बैठ जाते हैं तो आप एस जयशंकर को उनकी टिप्पणियों पर जवाब दे सकते हैं।

सुनील शर्मा के अलावा बीजेपी के नेता प्रवीण खंडेलवाल मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की टिप्पणियों पर कहते हैं- 'पूरी दुनिया जानती है कि PoK भारत का हिस्सा है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान बहुत सामयिक है। उमर अब्दुल्ला जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वो बिना किसी कारण के विवाद पैदा करना चाहते हैं, ये एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। किसी भी सूबे के मुख्यमंत्री को ऐसे मुद्दों पर बहुत संभलकर टिप्पणी करनी चाहिए।'

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में क्या कहा?

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पिछले दिन विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देने के लिए खड़े हुए थे। उसी समय उन्होंने पीओके पर जयशंकर की टिप्पणी का जिक्र किया। उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर हम महाराजा साहब (हरि सिंह) की विरासत को देखें तो सबसे बड़ी चीजें क्या थीं - जम्मू-कश्मीर राज्य, आपने (बीजेपी) इसके लिए क्या किया। उन्होंने (महाराजा) इसे आकार दिया, एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि हम इसे वापस लाएंगे। किसने रोका, क्या हमने कभी कहा है कि इसे वापस मत लाओ। कांग्रेस पर यहां भाषणों में निशाना साधा गया कि आपने ये छोड़ा, वो छोड़ा। बताएं कि कारगिल युद्ध के दौरान क्या वापस लाया गया था। वो एक अवसर था जिसे आपको वापस लाना चाहिए था। आपके पास एक कारण था, पाकिस्तान ने हमला किया था, उस समय ऐसा करना चाहिए था। ठीक है अब इसे वापस लाओ।'

यह भी पढ़ें: सांसद दिनेश शर्मा ने खुद से बदला दिल्ली के सरकारी आवास का नाम

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 10:40 IST