अपडेटेड 7 March 2025 at 14:58 IST
BJP नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश, बाल-बाल बचीं, पूर्व पीए ने तान दी पिस्टल; फायरिंग करने वाला था तभी...
सीता सोरेन एक शादी समारोह में पहुंची थीं। यहां उनके पूर्व PA देवाशीष घोष ने उन पर पिस्टल तान दी। गनीमत यह रही कि वो कुछ करता उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।
- भारत
- 2 min read

Sita Soren Attack News: झारखंड की BJP नेता और पूर्व CM शिबू सोरन की बहू सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। उनके पूर्व पीए ने ही उन पर पिस्टल तान दी। हालांकि इस दौरान सीता सोरेन बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने आरोपी पूर्व पीए को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
सीता सोरेन एक शादी समारोह में पहुंची थीं। यहां उनके पूर्व PA देवाशीष घोष ने जानलेवा हमले की कोशिश की। गनीमत यह रही कि वो कुछ करता उससे पहले ही उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
होटल के कमरे में घुसते ही तान दी पिस्टल
मामला गुरुवार (6 मार्च) का बताया जा रहा है। BJP नेता सीता सोरेन कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। वह सरायढेला में स्थित एक होटल में रुकी थीं। जहां पहले से ही देवाशीष घोष होटल के कमरे में मौजूद था। सीता सोरेन के होटल के रूम में घुसीं देवाशीष घोष ने पिस्टल तान दी। इससे पहले वह गोली चलाता सीता सोरेन के सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचीं और दो पिस्टल होटल से बरामद की।
आरोपी देवाशीष को भेजा गया जेल
सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि पूर्व विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल के कमरे से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। आरोपी देवाशीष घोष को जेल भेजा जा रहा है।
Advertisement
चुनाव फंडिंग को लेकर चल रही थी नोकझोंक
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम के मुताबिक मामला पैसों के विवाद से जुड़ा है। उनके बीच चुनाव फंडिंग को लेकर नोकझोंक चल रही थी। इसको लेकर देवाशीष काफी तनाव में थे। शादी समारोह में देवाशीष खुद गाड़ी ड्राइव कर रहा था और सीता सोरेन के साथ कार्यकर्ता गाड़ी में बैठे हुए थे। उन्हें पहले से ही शक था कि वो कुछ घटना को अंजाम देने वाले हैं, जिससे सतर्कता के साथ उस पर नजर बनाए हुए थे। इसी दौरान पीए ने गुस्से में आकर देर रात होटल में पूर्व विधायिका सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 14:53 IST