अपडेटेड 7 March 2025 at 10:08 IST
'भारत में टॉर्चर करेंगे', 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का आखिरी दांव भी फेल, प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील US कोर्ट में खारिज
तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए US सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कई बेतुके तर्क दिए थे। यहां उसका एक भी दांव नहीं चल पाया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Tahawwur Rana extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का आखिरी दांव भी फेल हो गया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से उसे तगड़ा झटका है। कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण रोकने को लेकर दायर की गई याचिका खारिज को खारिज कर दिया है।
तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए US सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कई बेतुके तर्क दिए थे। यहां उसका एक भी दांव नहीं चल पाया और कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
US सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज एलेना कगन ने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने को लेकर तहव्वुर राणा की यह याचिका खारिज की। राणा ने याचिका दायर कर कहा था कि उसके भारत प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगाया जाए। याचिका में तहव्वुर राणा ने कई तर्क दिए। उसने ‘पाकिस्तानी कार्ड’ खेलने की कोशिश की। साथ ही अपनी बीमारी भी हवाला दिया। बावजूद इसके उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया।
तहव्वुर ने दिए थे कई तर्क
तहव्वुर राणा ने अपनी याचिका में कहा था कि अगर उसे भारत भेजा गया तो उसे वहां टॉर्चर किया जाएगा। वह पाकिस्तानी मूल का मुसलमान है। इसलिए उसे अगर भारत में प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। उसने यह भी कहा कि उसकी सेहत अब ठीक नहीं है और वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। उसे नहीं मालूम कि वह और कितने दिनों तक जिंदा है।
Advertisement
कौन है तहव्वुर राणा?
मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। वह पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है।
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:23 IST