अपडेटेड 9 March 2024 at 22:15 IST

Maharashtra: 'किसकी हिम्मत है जो मुझे रोक पाए', उद्धव ठाकरे पर बरसे राज ठाकरे; दे दिया ये बड़ा बयान

Maharashtra News: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Raj Thackeray
राज ठाकरे | Image: PTI

Maharashtra News: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे की सरकार ने मेरे 17000 साथियों पर केस दर्ज किया था। ये खुद को बड़ा हिंदुत्ववादी कहते हैं।

राज ठाकरे ने कहा- 'सत्ता एक बार हमारे हाथ में दो। मैं परेशान करने वाले लाउस्पीकर को बंद कर दूंगा। देखता हूं किसकी हिम्मत है, जो मुझे रोक पाता हैं।' आपको बता दें कि राज ठाकरे नासिक में MNS पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे।

राज ठाकरे ने कही ये बात

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे को बोला था कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण तकनीकी रूप से संभव नहीं होगा और समुदाय को झूठे वादों के झांसे में नहीं आना चाहिए।

पार्टी के 18वें स्थापना दिवस के मौके पर नासिक में आयोजित एक कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि अगर एक समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण मिलता है तो सभी समुदाय भी ऐसी ही मांग करेंगे।

Advertisement

ठाकरे ने कहा, ‘‘जब मैं जरांगे से मिला तो मैंने उनसे कहा था कि मराठा समुदाय को आरक्षण देना तकनीकी रूप से संभव नहीं होगा। इसके लिए लोकसभा की मंजूरी जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह मुद्दा केवल मराठों का नहीं है, बल्कि हर राज्य के समुदायों का है। अगर एक समुदाय को आरक्षण मिलेगा तो सभी समुदाय इसी तरह की मांग करेंगे। मैं मराठा भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे झूठे वादों के झांसे में न आएं।’’

Advertisement

मनसे प्रमुख ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति बाद में तय करेगी और वह नौ अप्रैल को पार्टी की गुड़ी पड़वा बैठक के दौरान इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी को सफलता रातोरात नहीं मिली। जनसंघ की स्थापना 1952 में हुई और 1980 में यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बन गई। अटल जी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी)जी की पहली सरकार भी सिर्फ 13 दिन चली, उसके बाद 13 माह और फिर साढ़े चार साल तक उन्होंने सत्ता संभाली। बाद में कांग्रेस ने 10 साल तक शासन किया और अब भाजपा 10 साल से सत्ता में है। ’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘ अपने स्पष्ट, ईमानदार रुख से हमें भी सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन धैर्य रखना होगा।’’ ठाकरे ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के निर्माण को लेकर भी बात की।

उन्होंने संरचनाओं के जीर्णोद्धार का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘ यह मुद्दा कांग्रेस सरकार के समय से ही लंबित है। भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी आए, लेकिन परियोजना पर काम पूरा नहीं हो सका है। उस समय भी मैंने कहा था कि यह असंभव है क्योंकि समुद्र में एक मूर्ति स्थापित करने में 25 से 30 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिवाजी महाराज के असली स्मारक उनके बनाये किले हैं।’’

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः राहुल-प्रियंका का अमेठी-रायबरेली से मोहभंग? कांग्रेस की पहली लिस्ट ने किया निराश; अब आगे क्या?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 16:33 IST