अपडेटेड 16 July 2024 at 21:46 IST
ट्रेन की चपेट में आकर एक शावक की मौत 2 जख्मी, फिर रेलवे ने जो किया वो अदभुत- चला दी स्पेशल रेलगाड़ी
Madhya Pradesh: सीहोर में सोमवार 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे।
- भारत
- 2 min read

सत्यविजय
Madhya Pradesh: सीहोर में सोमवार 15 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस दुर्घटना में एक शावक की मौत हो गई और दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के दौरान वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन दोनों घायल शावकों की स्थिति को देखते हुए वहां इलाज संभव नहीं था। दोनों को इलाज के लिए वन्य प्राणी चिकित्सालय भोपाल में तत्काल भर्ती कराना जरूरी था।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भोपाल स्थित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क कर बताया कि मिडघाट घटनास्थल से दोनों घायल शावकों को भोपाल लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन चलाने की आवश्यकता है।
चलाई गई स्पेशल ट्रेन
कलेक्टर प्रवीण सिंह के अनुरोध पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक डिब्बे की विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह बुधनी के घटना स्थल मिडघाट तक भेजने का निर्णय लिया और कलेक्टर प्रवीण सिंह इस ट्रेन के साथ भोपाल से रवाना हुए। तत्काल दोनों घायल शावकों को ट्रेन से भोपाल लाकर वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। दोनों घायल शावकों का इलाज अभी चल रहा है। इस पूरी कार्रवाई में सीनियर डीओएम निरीश कुमार राजपूत, वन मंडल अधिकारी मगन सिंह डाबर, एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम मौजूद रही।
Advertisement
ये है पूरा मामला
सीहोर जिले में बाघों की सुरक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके उदाहरण बार-बार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई है, जबकि दो शावक गंभीर रूप से घायल हैं।
मामले में डीएफओ एमएस डाबर ने बताया कि उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो छोटे शावक घायल हैं। घायलों को तत्काल उपचार मिले इसके लिए भोपाल से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 21:46 IST