अपडेटेड 13 September 2024 at 20:11 IST

MP: ग्वालियर के मानपुर डेरे में फंसे 18 लोगों का सफल रेस्क्यू, सेना और जिला प्रशासन ने बचाई जान

MP: ग्वालियर के मानपुर डेरे में फंसे 18 ग्रामीणों को सेना और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। साथ ही पार्वती नदी का जल भी थोड़ा नीचे आया है।

Follow : Google News Icon  
NDRF rescue operation
मानपुर डेरे में फंसे 18 लोगों का सफल रेस्क्यू | Image: PTI / Representative

Successful rescue in Manpur : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, ग्वालियर के मानपुर डेरे में फंसे 18 ग्रामीणों को सेना और जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। रेस्क्यू किए गए ग्रामीणों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पवाया ग्राम पंचायत के इस डेरे में 70 से 80 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से कुछ अभी भी मवेशियों और घर के सामान की देखरेख के लिए वहां रुके हुए हैं। ऐसे में सभी ग्रामीण जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुवाई सेना के कर्नल डी मुखर्जी और जिला पंचायत सीईओ विवेक सिंह ने की। कर्नल मुखर्जी के मुताबिक, 15 ग्रामीणों को बचाया गया है, जो 2-3 दिन से फंसे हुए थे। सेना की टुकड़ी में आधा सैकड़ा जवान, इंजीनियर और बचाव उपकरण शामिल थे।

सफल रेस्क्यू कर मेडिकल करवाया

रेस्क्यू किए गए सभी ग्रामीणों का मौके पर ही मेडिकल परीक्षण किया गया। विवेक सिंह ने बताया कि मानपुर डेरे से अब तक 18 ग्रामीण और पूरे जिले से 350 से 400 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सभी को राहत शिविरों में भेजा गया है, जहां मेडिकल और खानपान की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

पार्वती नदी का जल भी नीचे आया

रेवेन्यू, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंचायत कर्मी, जनप्रतिनिधियों के वॉलिंटियर्स और सेना की दो टुकड़ियों सहित लगभग 3,500 से 4,000 कर्मचारी राहत कार्य में जुटे रहे। पिछले 16 घंटे से लगातार हालात सामान्य हो रहे हैं, पार्वती नदी का जल स्तर 5 से 7 फीट नीचे आ गया है और बारिश फिलहाल थम गई है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, जो पिछले 2-3 दिन से भयभीत थे। वहीं, कुछ दिनों पहले क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गोरमी क्षेत्र के हरीक्षा, सिकरौदा, पोरसा, सुकांड, आरौली, कुटरौली, खैरा, कचनाव, चंदेनी गांव के नजदीक तक पानी आ गया है। इन गांवों में अलर्ट जारी है।

Advertisement

सीएम मोहन का जिला प्रशासन को निर्देश

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर सतत नजर रख रहे हैं। उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, 'श्री विजया पुरम' होगी नई पहचान

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीजेआई के घर पीएम की गणेश पूजा, CJI से दिक्कत या बप्पा से?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 September 2024 at 17:54 IST