Published 20:00 IST, September 10th 2024
MP Crime: जबलपुर में पानी के लिए बहा खून, चाचा ने कुल्हाड़ी से अपने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट
MP Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पानी को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जब एक चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी।
Murdered News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पानी को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जब एक चाचा ने अपने ही भतीजे की हत्या कर दी। खमरिया थाना क्षेत्र के गधेरी गांव में सरकारी नल से पानी लेने के विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके बाद संदीप यादव नाम के शख्स ने अपने भतीजे अखिलेश यादव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में पानी के संकट के कारण अक्सर लोगों में विवाद होते रहते हैं, लेकिन यहां बात इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों परिवारों को एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए देखा जा सकता है।
हत्या के बाद संदीप यादव गिरफ्तार
मृतक अखिलेश की मां भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी संदीप यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में कुल 2 से तीन लोग शामिल थे। खमरिया थाना के सीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।
नाली को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या
वहीं, शाहजहांपुर जिले में नाली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बंडा थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव के निवासी मुकेश शुक्ला और बागेश नाथ दीक्षित का 2 महीने पहले नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने लेकर आई और उनके बीच सुलह करवाया।
लाठी-डंडे के बाद चली गोली
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह बागेश नाथ जब अपनी नाली साफ कर रहे थे तो किसी बात को लेकर मुकेश के साथ उनकी फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों की ओर से लड़ाई में उनके परिजन भी शामिल हो गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए। बाद में मुकेश शुक्ला ने गोलियां चलाईं, जिसमें 45 साल के बागेश नाथ की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में दीक्षित के चार परिजन भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीणा ने बताया की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से मुकेश शुक्ला की ओर से लड़ाई में शामिल लोग गांव से फरार हो गए हैं।
Updated 20:00 IST, September 10th 2024