Published 18:19 IST, September 10th 2024
विनेश फोगाट के राजनीति में जाते ही बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, कहा- 'अगले ओलंपिक में 5 मेडल पक्का'
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने गलत वजन दिखाकर कुश्ती लड़ी थी इसी का खामियाजा उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में भुगतना पड़ा।
Vinesh Phogat Join Congress : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) लगातार रेसलर से नेता बनीं विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि विनेश ने गलत वजन दिखाकर यहां कुश्ती लड़ी थी और इसी का खामियाजा उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में भुगतना पड़ा। बृजभूषण ने आगे कहा कि जो जैसा करेगा वैसा करेगा।
कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालीं विनेश फोगाट और भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर ये दोनों यहां आंदोलन नहीं किए होते तो ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में 5 और मेडल पक्का था।
अगले ओलंपिक में 5 मेडल पक्का: बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ये लोग आंदोलन नहीं किए होते तो कुश्ती में कम से कम 5 मेडल पक्का था। पूर्व बीजेपी सांसद से लाइव शो पर ऐलान कर करते हुए कहा, "चलिए आज मैं घोषणा कर देता हूं कि अगले मेडल में 5 मेडल पक्का है।"
विनेश फोगाट पर लगाया चीटिंग का आरोप
गौरतलब है कि विनेश फोगाट पहले महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती कैटेगरी में हिस्सा लेती थीं, लेकिन पेरिस ओलंपिक से पहले हुए ट्रायल में इस वर्ग में हार झेलने के बाद उन्होंने 50 किलोग्राम में हिस्सा लिया। पेरिस ओलंपिक में इसका उन्हें जबरदस्त फायदा भी हुआ और वो ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय पहलवान बनीं। हालांकि, गोल्ड मेडल मैच से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
अब बृजभूषण सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने यहां गलत वजन बताकर ट्रायल में हिस्सा लिया। पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं विनेश फोगाट से ये पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है क्या? वजन के बाद ट्रायल को दो घंटे तक रोका जा सकता है क्या? आप कुश्ती नहीं जीती, धोखाधड़ी करके वहां तक गईं। यही वजह है कि भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है।''
क्या है पुराना विवाद?
बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत कर कहा था कि ये आरोप गलत है और अगर ये साबित हो गया तो वो फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं।
Updated 18:20 IST, September 10th 2024