sb.scorecardresearch

Published 17:31 IST, September 10th 2024

PAK में क्रिकेट रोक कर लगवाए गए थे कोड़े, तानाशाह के सामने रमीज राजा बने गवाह, रूह कंपाने वाली कहानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज रजा ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में ऐसे राज खोले जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Ramiz Raja
Ramiz Raja | Image: X

Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज रजा ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में ऐसे राज खोले जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। रमीज रजा ने कई बार पाकिस्तान के क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना करते हुए अपने तीखे तंजों से क्लास लगाई है।

इस बार रमीज रजा ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी या किसी क्रिकेट दिग्गज के बारे में नहीं बोला है इस बार उन्होंने  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना अधिकारी रहे दिवंगत मुहम्मद जिया उल हक के बारे में खुलासा किया है।

रमीज रजा ने खोली पाकिस्तान की पोल 

रमीज रजा ने हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान मुहम्मद जिया उल हक के द्वारा पाकिस्तान में लगाए गए मार्शल लॉ से जुड़ी ऐतिहासिक पलों को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया।  रमीज ने कहा,

'जिया उल हक का मार्शल लॉ लगा हुआ था। हम गुजरांवाला में चार दिनों का फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। स्टेडियम खाली था लेकिन तभी अचानक से स्टेडियम में लोग आने शुरू हो गए। 500 लोगों का ग्रुप, 1000 लोगों का ग्रुप, 10 का ग्रुप, इस तरह से स्टेडियम में अचानक से लोगों मे आना शुरु कर दिया। हमारे देखते ही देखते अचानक से स्टेडियम में आठ-दस हजार लोग आ गए। हमने अपने मन में सोचा पता नहीं क्या होने वाला है। इसके बाद वहां कुछ पुलिसकर्मी आए। उन्होंने हमसे पूछा आप लोगों में कप्तान कौन है? मैं कप्तानी कर रहा था और फील्ड में था। पुलिसकर्मियों ने कहा, विकेटों को हटाओ यहां पर कोड़े बजने हैं। हम इस कैदी को सजा के तौर पर कोड़े मारने वाले हैं।'

Loading...

बीच मैदान पर मारे कोड़े: रमीज रजा 

रमीज रजा ने आगे कहा, 'हम एकदम से हैरान हो गए। उस समय मैदान पर कैदी के साथ पुलिसवाले और कोड़े मारने वाला शख्स भी मौजूद था। इसके बाद जहां शॉर्ट लेग की फील्ड लगी होती है, हम (पाकिस्तानी खिलाड़ी) वहां पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। कोड़े मारने वाले ने इंसान ने कैदी को खड़ा किया और कोड़े मारने वाला इंसान हारिस रऊफ जैसा लंबा रनअप लेकर आया और झटके से कैदी को कोड़े मारना शुरू कर दिया। मार खाने वाले कैदी ने चिल्लाया आह...लेकिन इसके बाद ऐसा लग रहा था वो भीड़ का हीरो बन गय। उसने मार खाने के बाद हाथों को हवा में वेव किया। इन सब के दौरान हमारी पतली हो गई थी। इसके बाद हमने फिर वहां विकेटें लगाईं और सारे 10 हजार की भीड़ अचानक से गायब हो गई। हमने फिर मैच खेलना शुरू किया। ये मेरे लिए एक यागदार पल था।'

कौन थे जिया उल हक?

मुहम्मद जिया उल हक पाकिस्तान सेना के अधिकारी थे। इसके बाद वो पाकिस्तान के पूर्व राष्टपति भी थे। उनको एक तानाशाह के नाम से भी जाना जाता था और है। वो हमेशा अपने गुस्सैल रवैए और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे सेना अध्यक्ष और देश के 6वें राष्टपति के रूप में काम किया। जिया उल हक 1 मार्च 1976 से अपनी मृत्यु तक पाकिस्तानी सेना में काम करते रहे। उनकी मौत 17 अगस्त 1988 को सतलुज नदी के पास बहावलपुर में एक विमान दुर्घटना में हुई थी, जिसमें उनके साथ उनके करीबी सहायक अख्तर अब्दुर रहमान, अमेरिकी राजनयिक अर्नोल्ड लुईस राफेल वे अन्य 27 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले संजू सैमसन ने किया बड़ा ऐलान, इस टीम के बने मालिक, जमकर लुटाया पैसा | Republic Bharat

Updated 17:48 IST, September 10th 2024