अपडेटेड 10 September 2024 at 16:32 IST

IPL 2025 से पहले संजू सैमसन ने किया बड़ा ऐलान, इस टीम के बने मालिक, जमकर लुटाया पैसा

Sanju Samson: क्रिकेट में भले संजू सैमसन की अनदेखी हो रही हो पर अब उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले एक टीम खरीदी है जिसका एलान उन्होंने खुद किया है।

Follow : Google News Icon  
Sanju Samson
Sanju Samson | Image: Instagram

Sanju Samson: हाल ही में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट में संजू सैमसन की एक बार फिर से अनदेखी हुई। क्रिकेट में भले संजू सैमसन की अनदेखी हो रही हो पर अब उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले एक टीम खरीदी है जिसका एलान उन्होंने खुद किया है।

संजू सैमसन टीम इंडिया के अलावा अभी दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे। इसके साथ ही वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के बतौर खेलते हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से जब संजू सैमसन की अनदेखी हुई थी तो फैंस ने बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर पर जमकर गुस्सा उतारा था।

संजू सैमसन ने बनें इस टीम के को ओनर

सैमसन केरल के रहने वाले हैं। उनके राज्य में सुपर लीग केरल नाम से एक नई फुटबॉल लीग शुरू हुई है। उन्होंने इस लीग की मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ ही अब वो इस के को-ओनर बन गए हैं। मलप्पुरम एफसी ने सोमवार 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

इस लीग में कुल 6 टीमें ले रहीं हिस्सा 

केरल फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर लीग केरल का उद्घाटन सत्र 7 सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें मलप्पुरम एफसी ने शुरुआती मैच में फोरा कोच्चि को 2-0 से हराया। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें मलप्पुरम एफसी, फोर्का कोच्चि, कन्नूर वारियर्स, कालीकट एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बन्स और त्रिशूर मैजिक शामिल हैं। लीग 7 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी और मैच केरल के चार अलग अलग जगहों पर खेली जाएगी।

Advertisement

धोनी-कोहली और सौरव गांगुली भी खरीद चुके हैं फुटबॉल टीम 

संजू सैमसन से पहले कई भारतीय क्रिकेटर्स फुटबॉल टीम के मालिक बन चुके हैं। उनकी फुटबॉल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बगान के को-ओनर हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्नईयिन एफसी में हिस्सेदारी है। इसके अलावा विराट कोहली गोवा एफसी में मालिकाना हक रखते हैं।

दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे संजू सैमसन 

दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। पहले राउंड में इंडिया बी ने इंडिया ए को और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया।  हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले तीन खिलाड़ी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर पहले दौर से बाहर हो गए थे। इसके बाद इंडिया डी की टीम में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया था। सैमसन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। उनकी जगह श्रीकर भरत ने खेला था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।  ऐसे में अगले राउंड में सैमसन को चांस मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- AFG vs NZ Test: गीली आउटफील्ड के कारण अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में देरी | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 September 2024 at 16:32 IST