अपडेटेड 20 February 2025 at 17:30 IST
MP: शादी के बाद चल रहा था रिसेप्शन... तभी प्रेमी संग दुल्हन हो गई फरार, बदहवाश होकर देखता रह गया दूल्हा
शादी के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और इस बीच दुल्हन 10 लाख कैश और अपनी ज्वैलरी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
- भारत
- 3 min read

भोपाल में शादी के बाद दुल्हन के फिल्मी स्टाइल में अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की खबर आई है। शादी के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और इस बीच दुल्हन 10 लाख कैश और अपनी ज्वैलरी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हे कि शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। ये पूरा मामला भोपाल के टीटी नगर का बताया जा रहा है। इस तरह से फरार होने के बाद दुल्हन को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दुल्हे ने पुलिस में जाकर मामला दर्ज करवा दिया है।
टीटी नगर थाने के SHO सुधीर अर्जरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 19 फरवरी को हमारे पास देर रात सूचना आई थी कि एक रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पहुंचे थे लेकिन दुल्हन उतरते ही दूसरी गाड़ी में बैठकर भाग गई। वहां मौजूद लोगों को पहले लगा कि अपहरण का मामला है लेकिन बाद में पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई। दरअसल लड़की और उसका प्रेमी पहले से ही ये प्लान कर चुके थे कि कैसे वहां से भागना है।
रिसेप्शन पर दुल्हे की गाड़ी से उतरकर दूसरी गाड़ी से प्रेमी के साथ भागी दुल्हन
पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और मीडिया से बातचीत में बताया कि आशीष रजक की शादी गंजबासौदा में 18 फरवरी को हुई थी। 19 फरवरी को भोपाल में दोनों की शादी का ग्रांड रिसेप्शन होना था। रिसेप्शन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं थीं। शादी के अगले दिन जैसे ही रिसेप्शन के लिए दुल्हन वहां पहुंची तो वो दुल्हे की गाड़ी से उतरते ही दूसरी गाड़ी में बैठ गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के प्रेमी ने शादी के बाद विदायी वाले दिन भी दुल्हन को भगाने की कोशिश में दुल्हे की कार पंचर करवाई थी लेकिन तब वो सफल नहीं हो पाए थे।
यह भी पढ़ेंः UP: शादी के दिन दुल्हन गई ब्यूटी पार्लर, हार्ट अटैक से मौत पर पसरा मातम, तभी आया द्विस्ट; महिला मित्र के साथ...
पड़ोसी युवक से था दुल्हन का प्रेम संबंध
इसके बाद शादी के अगले दिन जब रिसेप्शन होने वाला था तब इस प्लान को इंप्लीमेंट किया गया और नाटकीय तरीके से शादी करने बाद भी दुल्हन रिसेप्शन से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। रोशनी सोलंकी का उसके पड़ोस में रहने वाले किसी युवक से प्रेम संबंध था। घर वालों ने रोशनी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी किसी और लड़के से कर दी थी। यही वजह है कि रोशनी ने भी मौका देखकर अपने प्रेमी के साथ भागने में ही भलाई समझी। दूल्हे की रिपोर्ट पर अज्ञाद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है दुल्हन और उसके प्रेमी दोनों के फोन बंद आ रहे हैं। इस मामले में कहीं भी अपहरण जैसा कोई मामला नहीं है बल्कि प्रेम संबंधों के चलते भागने की बात सामने आ रही है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 17:30 IST