अपडेटेड 19 February 2025 at 19:14 IST
UP: शादी के दिन दुल्हन गई ब्यूटी पार्लर, हार्ट अटैक से मौत पर पसरा मातम, तभी आया द्विस्ट; महिला मित्र के साथ...
इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब इस बात का पता चला कि दुल्हन जिंदा है और ब्यूटी पार्लर से वो मौत का नाटक करके फरार हो गई थी।
- भारत
- 3 min read

Mujaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर में एक शादी के दौरान दुल्हन जब तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई तो उसे वहां पर हार्ट अटैक आ गया और परिजनों ने बताया कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब इस बात का पता चला कि दुल्हन जिंदा है और ब्यूटी पार्लर से वो मौत का नाटक करके फरार हो गई थी। अब पुलिस ने उसे झांसी के पास के एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दुल्हन से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपनी महिला मित्र के साथ शादी से फरार हो गई थी।
मुजफ्फरनगर पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल नई मंडी थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय भूषण की शादी झांसी निवासी सुषमा शर्मा के साथ तय हुई थी। शादी का समारोह मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में आयोजित किया गया था। शादी से ठीक पहले, दुल्हन सुषमा के ब्यूटी पार्लर में हार्ट फेल होने से मौत की खबर आग की तरफ फैल गई इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।
पुलिस ने झांसी से दुल्हन को किया बरामद
अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने दुल्हन सुषमा को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुल्हन ने हार्ट अटैक का नाटक कर अपनी सहेली के साथ फरार होने की योजना बनाई थी। बहराल पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल था और फरारी के पीछे असली वजह क्या थी।
पूरे शहर में इस सनसनीखेज घटना की चर्चा
इस सनसनीखेज मामले से पूरे शहर में चर्चाओं का दौर जारी है, और पुलिस जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठाने की तैयारी में है। मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा दुल्हन के अपहरण होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस ने दुल्हन सुषमा को बरामद कर लिया है और पूछताछ के बाद पुलिस दुल्हन सुषमा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश करेगी ।
Advertisement
सीओ नई मंडी रुपाली राव ने दी घटना की पूरी जानकारी
18 फरवरी को थाना नई मंडी में एक दुल्हन के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया इसमें दो टाइम डेडीकेटेड टीम में इसमें लगाई गई और पुलिस द्वारा उसे महिला को से कुशल बरामद कर लिया गया है और आज न्यायालय में उसका बयान कराया जा रहा है बयान के आधार पर विधि कार्रवाई की जाएगी इस अफवाह के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है पुलिस को जो तहरीर प्राप्त हुई उसमें हमने मुकदमा दर्ज किया था बाकी इस बारे में और जानकारी की जा रही है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 19:08 IST