अपडेटेड 20 February 2025 at 17:15 IST

Mumbai: गेस्ट हाउस से 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, 2 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने यहां एक गेस्ट हाउस से 10.08 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Arrest Representational image
Mumbai: गेस्ट हाउस से 10 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, 2 लोग गिरफ्तार | Image: Pixabay

मुंबई पुलिस ने यहां एक गेस्ट हाउस से 10.08 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने बुधवार शाम दादर (पूर्व) में स्वामीनारायण मंदिर के पास स्थित निजी गेस्ट हाउस में जाल बिछाया। दोनों आरोपी देर रात मेफेड्रोन की खेप लेकर वहां आए थे।

अधिकारी ने बताया कि..

अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक को बाद में पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ और वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व वाली अपराध शाखा की बांद्रा इकाई ने दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 5.4 किलोग्राम मेफेड्रोन (सिंथेटिक मादक पदार्थ) जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.08 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान मुंबई के गोवंडी निवासी जहांगीर शाह आलम शेख (29) और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी सेनाउल जुलम शेख (28) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें - पेट की मरोड़ को दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं? जानें

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 17:15 IST