अपडेटेड 21 July 2024 at 18:04 IST

Haryana: अभेद किला बना नूंह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस... शोभा यात्रा में परिंदा भी नहीं मार सकता पर

Nuh: ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक नूंह पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Follow : Google News Icon  
Jalabhishek Yatra
अभेद किला बना नूंह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस... शोभा यात्रा में परिंदा भी नहीं मार सकता पर | Image: Republic

Nuh: ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमीन से आसमान तक नूंह पुलिस की पैनी नजर रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कमांडो, घुड़सवार/ डॉग/बम स्क्वॉयड और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

आपको बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर नूंह पुलिस का ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड द्वारा सर्चिंग अभियान और निगरानी लगातार जारी है।आने-जाने वाले वाहनों की नाकों पर विडियोग्राफी और डॉग स्क्वॉयड द्वारा जांच कराई जा रही है।

अभेद किला बना नूंह

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर इस बार अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आसमान से जमीन तक पुलिस इस बार हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पुलिस, पैरामिलिट्री और कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं और ड्रोन द्वारा अरावली पर्वत और आस-पास के स्थानों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मन्दिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) और यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है। इसमें अर्ध सैनिक बलों के जवान जिसमें सीआरपीएफ, आरएएफ सहित अन्य कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी।

खास बात यह है कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा के दौरान नूंह में बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले लोगों की गाड़ियों की विडियोग्राफी की जाएगी और उनको पूरी तरह से चेक किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री, हथियार आदि यात्रा तक ना पहुंच सके। आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए इलाके में पुलिस अधीक्षक नूंह की मौजूदगी में फ्लैगमार्च भी निकाला गया।

Advertisement

इंटरनेट सेवा बैन

सुरक्षा की दृष्टि से ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा नूंह को लेकर प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है। आज शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः क्या है निपाह वायरस जिससे केरल में 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत? जानिए लक्षण, इलाज की पूरी डिटेल

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 18:04 IST