अपडेटेड 21 July 2024 at 17:53 IST

हरियाणा सरकार का बड़ा आदेश, नूंह में इंटरनेट सेवा पर बैन; जानिए क्या है वजह

Nuh: हरियाणा सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। नूंह में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Braj Mandal Yatra
Haryana: Internet and SMS Suspended for 24 Hours in Nuh Ahead of Braj Mandal Yatra | Image: PTI

Nuh: हरियाणा सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। नूंह में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क SMS सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है।

ऑर्डर कॉपी में क्या है?

ऑर्डर में लिखा है- 'ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए नूंह जिले में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और शांति में व्यवधान पैदा करने की आशंका है। जिले में सोशल मीडिया के जरिए अफवाह और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए ये आदेश दिया गया था।'  इस बीच, नूंह पुलिस ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पिछले साल भड़की थी हिंसा

पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश, पथराव और कारों में आग लगाने की कोशिश के दौरान दो होम गार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए थे। उसी रात भीड़ ने गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी। अंतरधार्मिक झड़प के तुरंत बाद कम से कम पांच लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे।

Advertisement

नूंह में अभेद सुरक्षा का इंतजाम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर इस बार अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आसमान से जमीन तक पुलिस इस बार हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पुलिस, पैरामिलिट्री और कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं और ड्रोन द्वारा अरावली पर्वत और आस-पास के स्थानों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मन्दिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) और यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः क्या है निपाह वायरस जिससे केरल में 14 वर्षीय किशोर की हुई मौत? जानिए लक्षण, इलाज की पूरी डिटेल

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 17:33 IST