अपडेटेड 13 December 2025 at 14:36 IST

Lionel Messi: 'मैं मेसी, उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं, जांच के लिए कमेटी बना रही हूं', बवाल पर CM ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया

साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी का दौरा पूरी तरह से अफरा-तफरी में बदल गया। गुस्साए फैंस ने तोड़फोड़ की और स्टैंड से बोतलें फेंकीं।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee | Image: ANI

लियोनेल मेसी का GOAT टूर इंडिया 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ये टूर कोलकाता में जोश भरे माहौल में शुरू हुआ। अर्जेंटीना के इस लेजेंड को देखने के लिए खास जगहों पर लोग जमा हुए।

हालांकि, शनिवार को शहर के साल्ट लेक स्टेडियम में उनका दौरा पूरी तरह से अफरा-तफरी में बदल गया। गुस्साए फैंस ने तोड़फोड़ की और स्टैंड से बोतलें फेंकीं। फैंस इस बात से नाराज थे कि भारी-भरकम पैसे देकर टिकट खरीदने के बाद भी वो मेसी को ठीक से देख नहीं पाए थे।

अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वो इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाने जा रही हैं।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

एक्स पर एक पोस्ट में पश्चिम बंगाल की CM ने कहा, "आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो मिसमैनेजमेंट हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों स्पोर्ट्स लवर्स और फैन्स के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फ़ुटबॉलर, लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स लवर्स और उनके फैन्स से दिल से माफी मांगती हूं। मैं जस्टिस (रिटायर्ड) आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, होम एंड हिल अफेयर्स डिपार्टमेंट, सदस्य होंगे। कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। एक बार फिर, मैं सभी स्पोर्ट्स लवर्स से दिल से माफी मांगती हूं।"

Advertisement

सुकांत मजूमदार ने जारी किया वीडियो

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “इतना बड़ा इंटरनेशनल प्लेयर देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा है, लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। आज पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई, उससे पता चलता है कि तृणमूल ने पश्चिम बंगाल को क्या बना दिया है। पूरा प्रोग्राम TMC ने हाईजैक कर लिया, TMC के सुजीत बोस से लेकर अरूप बिस्वास तक, सभी मंत्री इसमें शामिल थे। पैसों की पूरी लूट हुई है, 5-8 हजार रुपये के टिकट बेचे गए हैं। टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग हुई, इसमें भी करप्शन हुआ है।”

ये भी पढ़ेंः सीटें तोड़ीं, कुर्सियां फेंकी, Lionel Messi की झलक न मिलने पर भड़के फैंस

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 14:36 IST