अपडेटेड 13 December 2025 at 14:53 IST

सीटें तोड़ी, कुर्सियां और बोतलें फेंकी... मेसी के जल्दी चले जाने से भड़क उठे फैंस, कोलकाता के स्टेडियम में जमकर हुआ बवाल

GOAT टूर के तहत मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम घंटों से इंतजार कर रहा था। लेकिन कार्यक्रम के अंत तक फैंस की नाराजगी बढ़ती ही चली गई।

Follow : Google News Icon  
Lionel Messi
Lionel Messi | Image: ANI

Lionel Messi Fans: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनकी राह ताक रहे थे। स्टेडियम में मेसी की एंट्री ने दर्शकों में अपार भावनाएं जगा दीं। लेकिन यह खास पल उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गया जब स्टेडियम के अंदर के हालात बेकाबू हो गए।

GOAT टूर के तहत मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम घंटों से इंतजार कर रहा था। लेकिन कार्यक्रम के अंत तक फैंस की नाराजगी बढ़ती ही चली गई। बताया जा रहा है कि लैप ऑफ ऑनर के बाद मेसी स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर बवाल काटा।

स्टेडियम में जमकर हुई तोड़फोड़

आयोजन के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए नाराज फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ की। उन्होंने कुर्सियां तोड़ी और बोतलें फेंकी। इसका दौरान का वीडियो भी सामने आया है। फैंस का कहना है कि उन्होंने मेसी की झलक पाने की चाह में टिकट के लिए भारी कीमत भी चुकाई थी। ऐसे में उनके स्टेडियम से जल्दी चले जाने से फैंस का गुस्सा सांतवें आसमा पर चला गया।

'सिर्फ 10 मिनट के लिए रुके मेसी'

स्टार फुटबॉलर मेसी के एक फैन ने कहा, 'बिल्कुल घटिया आयोजन था। वह सिर्फ 10 मिनट के लिए रुके। इस दौरान उन्हें नेताओं और मंत्रियों ने घेरा हुआ था। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। वह 10 मिनट आए और चले गए। हमारा इतना पैसा, इमोशंस और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए।'

Advertisement

स्टेडियम की अव्यवस्था से हैरान हूं- CM ममता बनर्जी

अब इस पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं।'

ममता बनर्जी ने मेसी के फैंस से मांगी माफी

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति इस घटना की विस्तार से जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।’

Advertisement

12 हजार का टिकट लिया- फैन

बता दें कि लियोनेस मेसी को देखने के लिए भारी मात्रा में टिकटों की बिक्री हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपए, कोलकाता में 4366, मुंबई में 7080 और दिल्ली में 7670 रुपए है। जबकि एक फैन ने बताया कि उसने 12000 में टिकट खरीदी। मेसी के फैन ने भड़कते हुए कहा, 'मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर थे। हम उनकी एक झलक भी नहीं देख पाए, तो हमें क्यों बुलाया गया। हमने 12 हजार का टिकट लिया था। मतलब बंगाल की जनता बेवकूफ है।' 

यह भी पढ़ें: फुटबॉलर लियोनेल मेसी के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी, RGI स्टेडियम में होगा खास मुकाबला; इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 13:34 IST