अपडेटेड 17 March 2024 at 16:47 IST

गुजरात यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर एक्शन में विदेश मंत्रालय, सख्त कार्रवाई का दिया आदेश

Gujarat University Violence: गुजरात यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में 2 विदेशी छात्र घायल हो गए थे।

Follow : Google News Icon  
mea spokesperson randhir jaiswal pti
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल | Image: PTI

Gujarat University Violence: गुजरात यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा में 2 विदेशी छात्र घायल हो गए थे। अब उस मामले में विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दोषियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया है।

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर किया पोस्ट

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा- 'कल अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। उनमें से एक को चिकित्सा सहायता मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है।'

ये है मामला

हमदाबाद में लोगों के एक समूह ने गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास की इमारत में नमाज पढ़ने के लिए विभिन्न देशों के छात्रों से कथित तौर पर मारपीट की, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को हुई इस घटना के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के एक-एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने बताया कि 20 से 25 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और घटना की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों के नौ दल गठित किए गए हैं।

Advertisement

मलिक ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मिली जब करीब 20-25 लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए और उन्होंने अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा अन्य देशों के छात्रों के छात्रावास में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जतायी।

उन्होंने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीकी देशों के छात्रों समेत करीब 300 अंतरराष्ट्रीय छात्र पंजीकृत हैं। करीब 75 अंतरराष्ट्रीय छात्र विश्वविद्यालय के ए-ब्लॉक छात्रावास में रहते हैं जहां यह घटना हुई।

Advertisement

मलिक ने बताया, ‘‘करीब 20-25 लोग छात्रावास के परिसर में घुसे और उन्होंने वहां अंतरराष्ट्रीय छात्रों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए उनसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। उनकी इस मुद्दे पर बहस हुई और उन्होंने उनसे मारपीट की तथा पथराव किया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नियंत्रण कक्ष को 10:51 मिनट पर सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर कार्रवाई की। पुलिस की एक वैन घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई की गयी।

उन्होंने बताया कि दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो श्रीलंका तथा ताजिकिस्तान से हैं। मलिक ने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालात काबू में हैं। उन्होंने बताया कि मामले की निगरानी संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) करेंगे।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav Arrested: 14 दिन के लिए जेल जाएंगे एल्विश यादव? रिमांड मांगने की तैयारी में नोएडा पुलिस

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 16:47 IST