Advertisement

Updated December 10th, 2018 at 19:22 IST

CBI ने माल्या के प्रत्यर्पण आदेश का स्वागत किया, जल्द खत्म करना चाहती है मामला

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत में प्रत्यर्पण की अनुमति देने के लंदन की एक अदालत के आदेश का स्वागत किया है

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के भारत में प्रत्यर्पण की अनुमति देने के लंदन की एक अदालत के आदेश का स्वागत किया और माल्या को जल्द भारत वापस लाने और बैंक धोखाधड़ी मामले को जल्द निपटाने की आशा जताई है.

गौरतलब है कि शराब कारोबारी विजय माल्या सोमवार को बड़ा झटका लगा है. लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत में माल्या की पेशी के दौरान आज एक बड़ा फैसला आया है., माल्या के प्रत्यर्पण के मुकदमे पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने माल्या को प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है. ठप खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे 62 वर्षीय माल्या पर करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धन शोधन का आरोप है.

वेस्टमिंस्टर कोर्ट के इस फैसले को भारत की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने माल्या को लगे इस तगड़े झटके पर कहा कि एजेंसी को मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि लंदन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं. हमें उन्हें जल्द वापस लाकर मामले को निपटाने की आशा है. सीबीआई की अपनी आंतरिक मजबूती है. हमने इस मामले में मेहनत की. हम कानून और तथ्यों पर मजबूत हैं और हम प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए विश्वस्त थे.’’

पिछले साल अप्रैल में प्रत्यर्पण वॉरंट पर गिरफ्तारी के बाद से माल्या जमानत पर है. माल्या अपने खिलाफ मामले को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं. हालांकि माल्या बार-बार खुद को बकसूर बता रहा था लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद भगौड़े माल्या पर शिकंजा कसा चुका है.

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट न्यायाधीश एम्मा आबुथनॉट ने फैसला सुनाया कि माल्या को सीबीआई और ईडी के आरोपों पर सुनवाई के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है. न्यायाधीश ने प्रत्यर्पण मामला विदेश मंत्रालय के पास भेज दिया.

बता दें कि, शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत में उसके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के मामलों में ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किये जाने की स्थिति में मुंबई की आर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने उसके लिए एक उच्च सुरक्षा वाली बैरक तैयार रखी है.

Advertisement

Published December 10th, 2018 at 19:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

22 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo