अपडेटेड 30 April 2024 at 09:56 IST

गर्मियों में मेकअप करते समय रहें ज्यादा सावधान, एक भी गलती बिगाड़ देगी सूरत; डैमेज हो जाएगी स्किन

Makeup Mistakes: मेकअप करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। वरना आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Makeup Remover
मेकअप करते समय न करें ये गलतियां | Image: Instagram

Makeup Mistakes: खूबसूरत दिखना हर लड़की की चाहत होती है। लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए अक्सर मेकअप का सहारा लेती हैं। वैसे मेकअप सिर्फ सुंदर दिखने के लिए ही नहीं होता, बल्कि मेकअप करने के बाद कई लड़कियां कॉन्फिडेंट भी महसूस करती हैं। जो कि उनकी पर्सनालिटी में चार-चांद लगाने का काम करता है।

हालांकि, अगर आप सही तरीके से मेकअप करेंगी तो आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी, लेकिन अगर मेकअप करने में एक भी गलती की तो आपका चेहरा तो बिगड़ेगा ही साथ ही स्किन भी डैमेज हो जाएगी। जी हां, अक्सर मेकअप करते समय कुछ गलितायं करने की वजह से स्किन पर एक्ने, डार्क स्पॉट, ओपन पोर्स जैसी प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में आपको गर्मियों के मौसम में मेकअप करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें (Keep these things in mind while doing makeup)

गंदे हाथों का इस्तेमाल

कई लोग बिना हाथ धोए ही मेकअप करना शुरू कर देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। इससे हाथों में मौजूद जर्म्स और बैक्टीरिया स्किन पर चिपक जाते हैं जिससे पिंपल, एक्ने, रेडनेस जैसी समस्या पैदा होने लगती है।

Advertisement

ड्राई स्किन पर न लगाएं मेकअप

स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले हमेशा स्किन को तैयार करना चाहिए। इसके लिए आपको स्किन को पहले अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना चाहिए, लेकिन अगर आप स्किन को बिना मॉइस्चराइज किए मेकअप को सीधे स्किन पर लगाते हैं तो आपकी स्किन पर रेडनेस हो सकती है। जिससे एक्ने और ब्रेकआउट होने का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

वाटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स

गर्मियों के मौसम में हमेशा वाटर प्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि पसीना आने की वजह से आपका मेकअप न पिघले।

न करें मेकअप शेयर

अपनी पर्सनल मेकअप किट को कभी किसी और के साथ शेयर न करें। इससे आपकी स्किन पर गलत रिएक्शन हो सकता है। वहीं अगर उस व्यक्ति विशेष को कोई स्किन प्रॉब्लम होगी तो वह आपको भी हो सकती है।

प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट

मेकअप करने से पहले मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट का न हो। हमेशा प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ देखकर ही उसे खरीदें, क्योंकि अगर आप एक्सपायरी डेट का कोई प्रोडक्ट अपनी स्किन पर लगा लेंगी तो आपकी स्किन अंदर तक डैमेज हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Watermelon Benefits: मीठा-मीठा तरबूज सेहत के लिए है वरदान, खाने से होते हैं कई अमेजिंग फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 09:56 IST