अपडेटेड 10 March 2025 at 22:28 IST
Lakhpati Didi Yojana: मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों से 28,853 महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’, केंद्र की योजना से आई खुशियां
उत्तर प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) की महिलाएं आर्थिक सशक्तीकरण की नई मिसाल गढ़ रही हैं।
- भारत
- 3 min read

Lakhpati Didi Yojana: उत्तर प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) की महिलाएं आर्थिक सशक्तीकरण की नई मिसाल गढ़ रही हैं। मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों के जरिये महिलाएं लगातार अपनी आय बढ़ाकर ‘लखपति दीदी’ की श्रेणी में शामिल हो रही हैं। वर्तमान में 3,926 गांवों से हर दिन 7.29 लाख लीटर दूध का संग्रह किया जा रहा है, जिससे अब तक 28,853 महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
प्रदेश में बलिनी, सामर्थ्य, काशी, गोरखनाथ कृपा और सृजनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों के जरिए हजारों महिलाएं अपने गांवों में ही रोजगार का मजबूत साधन बना रही हैं। अब तक 1,250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया जा चुका है और लाखों महिलाओं को इससे सीधा लाभ मिल रहा है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती दीपा रंजन ने बताया कि यह पहल महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक मजबूती दे रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है।
केशव प्रसाद के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व और निर्देशन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं , महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन की राह को तेजी के साथ आसान कर रही हैं। मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनियों के माध्यम से महिलाएं अपनी अनवरत रूप से अपनी आय में इजाफा करते हुए लखपति दीदी की श्रेणी में पहुंच रही हैं। सामर्थ्य मिल्क प्रोडूसर कंपनी के तहत जनपद रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, कानपुर नगर एवं अमेठी में 93,294 महिला सदस्य बन चुके हैं और 1550 गांव में प्रतिदिन लगभग 3.3 लाख लीटर दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है। कंपनी में 9000 लखपति दीदी बन चुकी है। कुल 529.6 करोड़ का कारोबार द्वारा 466 करोड़ रूपए का भुगतान पूर्ण करते हुए 8.5 करोड़ का लाभांश अर्जित किया गया है।
काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के अंतर्गत जनपद बलिया, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के साथ संत रविदासनगर में दुग्ध वैल्यू चेन परियोजना में अब तक 30,497 महिला सदस्यों द्वारा 700 गांव में 1.03 लाख लीटर दुग्ध का संग्रहण करते हुए कंपनी में 5209 महिलाये लखपति दीदी बन चुकी है।
Advertisement
28,853 महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनीं
बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोडूसर कंपनी के अन्तर्गत गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में 347 गांव में कंपनी के 14,000 महिला सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 41,000 लीटर दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है। अभी तक कुल 26.6 करोड़ के कारोबार द्वारा 25.35 करोड़ रूपए का भुगतान पूर्ण करते हुए 0.70 करोड़ का लाभांश अर्जित किया गया है। वर्तमान में 259 सदस्य लखपति बन चुके है। सृजनी मिल्क प्रोडूसर कंपनी बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर एवं रामपुर के 209 गांव में कंपनी के 5531 महिला सदस्य बन चुके हैं और प्रतिदिन 15000 लीटर दुग्ध संग्रहण किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 22:27 IST