अपडेटेड 10 March 2025 at 20:09 IST
X (Twitter) Down: हांफने लगा एलन मस्क का X? दुनियाभर के यूजर्स की बढ़ी बेचैनी, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
X (Twitter) Down: एलन मस्क की माइक्रो ब्लागिंग साइट 'एक्स' में एक फिर आउटरेज देखने को मिला है। जिसके कारण बहुत सारे यूजर्स एक्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
X (Twitter) Down: एलन मस्क की माइक्रो ब्लागिंग साइट 'एक्स' में एक फिर आउटरेज देखने को मिला है। जिसके कारण बहुत सारे यूजर्स एक्स का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। स्क्रीन पर 'Something went wrong. Try reloading.' लिखा आ रहा है। ये सोमवार को लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है जब यूजर्स एक्स का यूज नहीं कर पा रहे हैं।
एक ही दिन में दूसरी बार यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले दोपहर में 3 से 4 बजे के बीच ट्विटर अब 'एक्स' के दुनियाभर में डाउन होने की जानकारी मिली थी, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों के यूजर्स भी प्रभावित हुए थे।
एक दिन में दो बार डाउन हुआ एलन मस्क का 'एक्स'
दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के अगुवाई वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही दिन में यूजर्स को दूसरी बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पहले दोपहर में और अब शाम के समय एक बार फिर एक्स डाउन हो गया है। साइट खुल नहीं है, यूजर्स परेशान हो रहे हैं। साइट खोलने पर यूजर्स को 'Something went wrong. Try reloading.' लिखा आ रहा है।
Advertisement
लॉन-इन करने में हो रही परेशानी
यूजर्स लगातार एक्स को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं, यूजर्स के मुताबिक, जब वो अपने एक्स को लॉग-इन करने की कोशिश कर रहे हैं तो उनके स्क्रीन पर एक एरर मैसेज दिखाई दे रहा था।
Advertisement
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 19:56 IST