अपडेटेड 1 April 2024 at 20:27 IST
केजरीवाल के बाद के कविता को भी नहीं मिली कोर्ट से राहत, 4 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल में रहना होगा। के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई भी टल गई है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल के बाद के कविता मामले में भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। 4 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।
के कविता को तिहाड़ में नहीं मिल रहा घर का खाना
इससे पहले 29 मार्च को सूचना मिली थी कि दिल्ली की एक अदालत ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की एक अर्जी पर तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अदालत के आदेशों के बावजूद उन्हें घर का बना खाना और गद्दे सहित कुछ चीजें जेल में मुहैया नहीं कराई गईं। इससे पहले, मंगलवार को कविता ने अपनी चिकित्सकीय स्थिति के कारण कुछ चीजों की इजाजत देने का अनुरोध करते हुए एक आवेदन दिया था।
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आवेदन पर तिहाड़ जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया था कि वह कविता को घर का बना खाना लेने, गद्दा, चप्पल, कपड़े, चादर, किताबें, कंबल, कलम, कागज, आभूषण और दवाइयां ‘जेल नियमावली के अनुसार’ रखने की अनुमति दें।हालांकि, कविता ने बृहस्पतिवार को दायर एक अर्जी में कहा कि इन वस्तुओं के संबंध में अदालत के आदेश का पालन नहीं किया गया।
अर्जी में कहा गया, ‘‘26 मार्च के आदेश की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए, अदालत के निर्देश के मुताबिक कोई भी वस्तु याचिकाकर्ता (कविता) को प्रदान नहीं की गई या रखने की अनुमति नहीं दी गई।’’ अर्जी में कहा गया, ‘‘इसके अलावा, याचिकाकर्ता को जेल में चश्मा और अपनी जप माला भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।’’
Advertisement
केजरीवाल को 15 अप्रैल तक जेल
दिल्ली की एक अदालत द्वारा 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। जेल के एक अधिकारी ने कहा, "उन्हें तिहाड़ जेल लाया गया और उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। उन्हें एक अलग कोठरी में रखा जाएगा।"
Advertisement
पिछले साल अक्टूबर में इसी मामले में गिरफ्तार किये गए आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को पहले जेल नंबर 2 में रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में स्थानांतरित कर दिया गया था।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 15:32 IST