अपडेटेड 1 January 2024 at 11:09 IST

झारखंड में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार; 6 लोगों की मौत

Jharkhand Car Accident: झारखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई।

Follow : Google News Icon  
Car rams into an electric bus in Delhi's Moti Nagar, driver injured.
झारखंड में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत- Representative Image | Image: Republic

Jharkhand Car Accident: झारखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

स्टोरी की खास बातें

  • झारखंड में बड़ा सड़क हादसा
  • अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई
  • सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

झारखंड में बड़ा सड़क हादसा

जमशेदपुर पुलिस ने कहा- 'झारखंड के जमशेदपुर में एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने  के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे। 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आगे की जांच जारी है।'

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हादसे

कोहरे के कारण हर रोज सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार, 30 दिसंबर को तमिलनाडु में भी ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई जिले के नमनसमुद्रम में सीमेंट से भरी एक लॉरी दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे एक चाय की दुकान में घुस गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इस दौरान चाय की दुकान में खड़े कुछ श्रद्धालु वाहन की चपेट में आ गए।

पुलिस के अनुसार, तिरुवल्लूर के श्रद्धालु ओमशक्ति मंदिर जा रहे थे जबकि वैन में भगवान अयप्पा के श्रद्धालु सवार थे। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। घायलों को पुडुकोट्टाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने नमनसमुद्रम में घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः  जश्न के साथ हुआ नए साल का आगाज, PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई; इन नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 January 2024 at 10:34 IST