अपडेटेड 27 August 2025 at 14:41 IST

कलयुगी बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, शव के किए कई टुकड़े; कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को किया काबू

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे जीतराम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात | Image: Republic

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कलयुगी बेटे जीतराम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद आरोपी अपनी मां की लाश के पास बैठकर गाना गाता रहा, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के रेस्ट हाउस के सामने की बेदरभद्रा बस्ती की है।

शव के कई टुकड़े कर दिए

जीतराम यादव नामक एक शख्स ने मंगलवार की सुबह अपनी मां पर कुल्हाड़ी से इतना वार किया कि शव के कई टुकड़े हो गए। इस विभत्स घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसी कुल्हाड़ी को अपने हाथ में रखकर लाश के पास बैठ गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और थोड़ी देर में कुनकुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लाश के पास हथियार लेकर बैठे आरोपी के पास जाने की हिम्मत जुटाने का रिस्क कोई लेने को तैयार नहीं था।

बताया जा रहा है कि आरोपी जिसे भी देखता, कुल्हाड़ी भांजना शुरू कर देता और लोग भागने लगते। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी जीतराम यादव को काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी केरल में काम करता था। इसी दौरान उसकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। घरवालों को जब पता चला कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसे घरवाले 2 दिन पहले कुनकुरी ले आए। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। विस्तृत जानकारी और हत्या का कारण सामने आने पर जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः हाईवे बंद, ट्रेनें रद्द...जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से भारी तबाही

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 14:41 IST