अपडेटेड 7 December 2025 at 15:35 IST
Indigo Flights Cancelled: इंडिगो संकट से छठे दिन भी राहत नहीं, आज 650 फ्लाइट्स हुईं कैंसिल; दिल्ली से चेन्नई तक हाहाकार
Indigo Flights Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को लगातार छठे दिन भी फ्लाइट्स में रुकावट का सामना करना पड़ा, जिससे देश भर के बड़े एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे रहे।
- भारत
- 3 min read

Indigo Flights Cancelled: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को लगातार छठे दिन भी फ्लाइट्स में रुकावट का सामना करना पड़ा, जिससे देश भर के बड़े एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे रहे। आपको बता दें कि रविवार को भी इंडिगो ने 650 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
सूत्रों ने बताया कि इंडिगो रविवार को अपनी कुल 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1650 ऑपरेट करेगी। एयरलाइन ने रविवार को दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर 220 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, जिनमें दिल्ली से 109 और मुंबई से 112 फ्लाइट्स शामिल हैं।
इस बीच, रविवार को आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 150, कोलकाता से 76, त्रिची से 11 और चेन्नई से 15 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं।
इंडिगो ने अपने बयान में क्या कहा था?
इससे पहले शनिवार को, इंडिगो ने कहा था कि उसने अपनी 95% से ज्यादा नेटवर्क कनेक्टिविटी फिर से शुरू कर दी है और शनिवार को 113 डेस्टिनेशन्स को कनेक्ट करते हुए 700 से थोड़ी ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट की हैं। बयान में आगे कहा गया, “मुख्य मकसद नेटवर्क, सिस्टम और रोस्टर को रीबूट करना था ताकि हम आज ज्यादा फ्लाइट्स, बेहतर स्टेबिलिटी के साथ नई शुरुआत कर सकें और सुधार के कुछ शुरुआती संकेत भी दिखे।”
Advertisement
एयरलाइन ने शनिवार देर रात यह भी बताया कि वह दिन के आखिर तक 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। उसने यह भी बताया कि उसका लक्ष्य मौजूदा 138 डेस्टिनेशन में से 135 को ऑपरेट करना है।
इससे पहले शनिवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट्स में बताया गया कि इंडिगो ने 452 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं। इसमें हैदराबाद के लिए 69, दिल्ली के लिए 106, मुंबई के लिए 109, चेन्नई के लिए 48, अहमदाबाद के लिए 19, जयपुर के लिए छह, चंडीगढ़ के लिए 10 और विशाखापत्तनम के लिए 20 फ्लाइट्स शामिल थीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर, कैंसिल हुई 106 इंडिगो फ्लाइट्स में 54 डिपार्चर और 52 अराइवल शामिल थीं। मुंबई में, कुल कैंसिल हुई फ्लाइट्स में 51 अराइवल और 58 डिपार्चर शामिल थीं। हैदराबाद में, कैंसलेशन में 26 आने वाली और 43 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं। शनिवार सुबह पुणे एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट कैंसलेशन की घटनाएं हुईं, क्योंकि इंडिगो ने शहर से आने वाली 14 और जाने वाली 28 फ्लाइट्स कैंसल कर दीं।
Advertisement
रिफंड को लेकर इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो ने बताया कि पिछले हफ्ते उसके कस्टमर्स को हुई फ्लाइट्स के बहुत ज्यादा कैंसलेशन और देरी को देखते हुए, एयरलाइन कैंसलेशन के सभी रिफंड ऑटोमैटिकली ओरिजिनल पेमेंट मोड में प्रोसेस करेगी। अपने ऑपरेशनल फेलियर की वजह से अपने पैसेंजर्स को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हुए, इंडिगो ने कहा, “हम 5 दिसंबर 2025 और 15 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा के लिए आपकी बुकिंग के सभी कैंसलेशन/रीशेड्यूल रिक्वेस्ट पर पूरी छूट देंगे।”
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 15:35 IST