अपडेटेड 7 December 2025 at 14:13 IST

BREAKING: स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ा रिश्‍ता, शादी हुई कैंसिल, बयान जारी कर कहा- 'अब आगे बढ़ने का वक्‍त'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Smriti Mandhana confirms wedding with Palash Mucchal called off, requests privacy for both families
स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ा रिश्‍ता, शादी हुई कैंसिल, बयान जारी कर कहा- 'अब आगे बढ़ने का वक्‍त' | Image: Instagram

Smriti Mandhana Confirms Wedding With Palash Mucchal Called Off: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने रविवार को एक सार्वजनिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि संगीतकार/फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट गई है। हफ्तों से चल रही अफवाहों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए, मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह स्पष्टीकरण साझा किया।

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ सप्ताह से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।”

मंधाना ने की करियर पर फोकस की बात

स्मृति मंधाना ने अपने करियर को ही अपनी प्राथमिकता बताया। मंधाना ने लिखा, ‘मेरा मानना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रही है। मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना लंबे समय तक संभव हो सके, अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा।’

Advertisement

पलाश मुच्छल का भी आया रिएक्‍शन

पलाश मुच्छल ने भी शादी टूटने की बात को कंफर्म किया है। पलाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। लोगों को बिना वजह और बिना किसी आधार वाली अफवाहों पर इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देते हुए देखना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह रहा है, खासकर तब, जब यह मामला मेरे लिए बेहद निजी और अहम रहा। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं अपनी मान्यताओं के साथ मजबूती से इसे पार करूंगा।’

Advertisement

पलाश मुच्छल ने आगे लिखा, 'मैं सच में आशा करता हूं कि हम एक समाज के रूप में, किसी भी अपुष्ट या अनजान स्रोतों से आई बातों पर किसी को जज करने से पहले थोड़ा रुककर सोचें। हमारे शब्द किसी को कितनी गहरी चोट पहुंचा सकते हैं, हम कई बार समझ नहीं पाते। जब हम इन बातों पर चर्चा कर रहे हैं, उसी समय दुनिया में बहुत से लोग गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मेरी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जो गलत और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। इस मुश्किल समय में जो भी लोग मेरे साथ खड़े रहे और मुझे दयालुता दिखाई, मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी तय थी, लेकिन तब इस शादी समाहरोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। शादी के दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने शादी टालने का निर्णय लिया था। इसी दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलीं। कुछ अनवेरिफाइड चैट्स वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया। हालांकि इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

इसे भी पढ़ें- बारगर्ल का डांस, मस्‍ती में लोग और 'मौत की दस्‍तक'... गोवा नाइट क्लब अग्निकांड से ठीक पहले का VIDEO आया सामने; अबतक 25 लोगों की जा चुकी जान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 13:58 IST